RCB vs LSG: मयंक यादव के आगे फुस्स हुए बेंगलुरु के सूरमा, लखनऊ के सामने RCB ने घर पर टेके घुटने
RCB vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए थे, लेकिन RCB की बल्लेबाजी लाइन-अप मयंक यादव की हवा को चीरती हुई गेंद के आगे बुरी तरह संघर्ष करती दिखाई दी.
RCB vs LSG: 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच खेला गया. RCB के कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए. इस बीच क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंद में 81 रन की पारी खेली, वहीं निकोलस पूरन ने भी 21 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर LSG को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. दूसरी ओर गेंदबाजी में मयंक यादव ने इस बार भी अपनी गति से बल्लेबाजों को खूब छकाया. मयंक ने 3 अहम विकेट चटकाते हुए लखनऊ को 28 रन से जीत दर्ज करने में मदद की.
RCB को मिला 182 रन का लक्ष्य
LSG के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने की. राहुल अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 2 छक्के लगाते हुए 14 गेंद में 20 रन बनाए. दूसरी ओर क्विंटन डी कॉक ने अपनी 81 रन की बेहतरीन पारी के दौरान 8 चौके और 5 जोरदार छक्के लगाए. देवदत्त पडिक्कल कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंद में 24 रन का योगदान दिया. उनके अलावा निकोलस पूरन का बल्ला इस सीजन खूब आग उगल रहा है, जिन्होंने 1 चौका और 5 छक्के लगाते हुए 21 गेंद में 40 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया.
मयंक यादव के सामने फुस्स RCB की बैटिंग लाइन-अप
RCB के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली और फैफ डुप्लेसिस ने की. कोहली इस बार 16 गेंद में केवल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जैसे ही मयंक यादव का स्पेल शुरू हुआ, वैसे ही RCB की बल्लेबाजी लाइन-अप पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आई. एक समय पर RCB का स्कोर बिना कोई विकेट 40 रन था, लेकिन अगले 18 रन के अंदर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी. डु प्लेसिस ने 19 रन और रजत पाटीदार ने 29 रनों का योगदान दिया.
आखिरी 5 ओवर में RCB को थी 78 रन की जरूरत
15 ओवर के बाद RCB का स्कोर 6 विकेट पर 104 रन था. महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में क्रीज़ पर आ चुके थे. RCB को आखिरी 5 ओवर में 78 रन की जरूरत थी, लेकिन यश ठाकुर 16वें ओवर में 19 रन दे बैठे, जिससे ऐसा लगने लगा था जैसे RCB अब भी मैच में बनी हुई है. नवीन उल-हक ने भी 17वें ओवर में 13 रन दे डाले, लेकिन दिनेश कार्तिक का विकेट भी चटकाया. लोमरोर की 13 गेंद में 33 रन की पारी ने मैच में जान फूंक दी थी, लेकिन वो यश ठाकुर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए.
आखिरी 2 ओवर में RCB को 44 रन की जरूरत थी और केवल 1 विकेट हाथ में था. मोहम्मद सिराज ने रवि बिश्नोई की गेंदों पर 2 लगातार छक्के लगाए, लेकिन ये सब नाकाफी साबित हुआ. आखिरी 6 गेंद पर टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे, लेकिन 20 ओवर पूरे होने से पहले ही मोहम्मद सिराज आउट हो गए. RCB के 153 रन पर ऑल-आउट होते ही LSG ने 28 रन से इस मैच को जीत लिया है.
यह भी पढ़ें:
IPL: सबसे तेज 100 छक्के लगाने में निकोलस पूरन ने क्रिस गेल को पछाड़ा, लेकिन रसेल के आस-पास भी नहीं