IPL 2022: LSG के 'राइजिंग स्टार' मोहसिन का मुंबई इंडियंस से है खास रिश्ता, कही ये बात
मोहसिन ने कहा कि LSG की टीम मजबूत है. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ भी बहुत मदद करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट के जरिए अपने खेल को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं.
Mohsin Khan On Mumbai Indians: IPL मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की टीम ने मोहसिन खान को खरीदा. क्या आप जानते हैं, मोहसिन इससे पहले 3 साल मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहे हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला. अब उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू किया. मोहसिन ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 24 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहसिन के इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रन से हरा दिया.
लखनऊ सुपरजॉइंट्स ने मेरे पर भरोसा दिखाया- मोहसिन
मोहसिन खान ने कहा कि लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) से जुड़ने के बाद अच्छा अनुभव रहा है. यहां सबस लोग एक दूसरे की मदद करते हैं. टीम के खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि तुम जैसी बॉलिंग कर रहे हो, उसी तरह करते रहो. जिसके बाद मेरे में आत्मविश्वास आना शुरू हुआ. मोहसिन ने आगे कहा कि मैं 3 साल तक मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहा, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की टीम ने मेरे पर भरोसा दिखाया और मैच खेलने का मौका दिया. आईपीएल 2022 में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचा है. अब मोहसिन खान भी उस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं.
मोहसिन खान ने आगे कहा कि मैं 3 साल तक मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रहा, लेकिन इतनी बड़ी और सफल टीम में हिस्सा होना आसान नहीं है. बेशक, मुझे वहां मैच खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिला. अब मैं लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की टीम का हिस्सा हूं. मोहसिन ने कहा कि लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की टीम मजबूत है. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ भी बहुत मदद करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं घरेलू क्रिकेट के जरिए अपने खेल को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: इयान बिशॉप बोले- मुंबई इंडियंस की लगातार हार से रोहित शर्मा 'टूट' गए हैं
IPL 2022: IPL में इन खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली को किया 'इम्प्रेस', उमरान मलिक के लिए कही ये बात