IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल की प्रतिक्रिया, बताया लखनऊ से कहां हुई गलती
PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे. जिम्बाव्बे के खिलाड़ी ने 41 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा शाहरूख खान ने 10 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की अहम पारी खेली.
KL Rahul On PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 2 विकेट से हार दिया है. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला. इस टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सिकंदर रजा रहे. जिम्बाव्बे के खिलाड़ी ने 41 गेंदों पर 57 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा शाहरूख खान ने 10 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए युद्धवीर सिंह चरक, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके. जबकि कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या को 1-1 कामयाबी मिली.
केएल राहुल ने गिनाई टीम की गलतियां?
इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हमारी टीम ने तकरीबन 10 रन कम बनाए. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी के दौरान ओस मैदान पर आ गया था, इस वजह से बल्लेबाजी आसान हो गई थी. इसके अलावा हमारे गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप किसी नई पिच पर खेल रहे हैं तो इस बात का कोई ज्यादा मतलब नहीं रह जाता है कि पिछले मैचों में क्या हुआ था... ऐसी पिचों पर आपको एक स्कोर तय करना होता है.
'अगर ऐसा होता तो फिर...'
केएल राहुल ने कहा कि दिल्ला कैपिटल्स के खिलाफ मैच में काइली मेयर्स और निकोलस पूरन ने अच्छी पारियों खेली थीं, लेकिन इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके. खासकर, आज हमारी टीम के कई बल्लेबाज बाउंड्री पर आउट हुए. अग ऐसा नहीं होता तो शायद बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहते, लेकिन यह सब खेल का हिस्सा है. ऐसा क्रिकेट में होता रहता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: कोहली-गांगुली ने मैच के बाद नहीं मिलाया हाथ? वायरल वीडियो में किया जा रहा मतभेद का दावा