लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना तीसरा शतक जड़ा. इस तरह केएल राहुल आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल की सबसे सफल टीमों में एक मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ केएल राहुल के बल्ले से हमेशा रनों की बौछार हुई है. केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सबसे ज्यादा 8 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. यह किसी भी खिलाड़ी का किसी एक आईपीएल टीम के खिलाफ 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है. इससे पहले यह रिकार्ड मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरैश रैना के नाम था. रैना ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 7 बार यह कारनामा किया है. साथ ही डेविड वार्नर, क्रिस गेल, मनीष पांडे और शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 6 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं.


IPL 2022 में मुंबई के खिलाफ लगातार दूसरा शतक



बताते चलें कि साल 2019 के आईपीएल सीजन में केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया था. उस वक्त राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. आईपीएल 2022 में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) का 2 बार आमना-सामना हुआ. केएल राहुल ने दोनों मैचों में शतकीय पारी खेली. राहुल की शतकीय पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा. आईपीएल 2022 सीजन में अपनी पहली जीत तलाश रही मुंबई इंडियंस (MI) को जीतने के लिए 169 रन बनाने होंगे.


प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम



केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम इस सीजन में अब तक 7 मैच खेल चुकी है. इन 7 मैचों में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) की टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. वहीं हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस (GT) की अब तक अपने 7 मैचों में 6 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. जबकि आईपीएल 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) को अब तक पहली जीत का इंतजार है.


ये भी पढ़ें...


LSG vs MI: टी20 में टेस्ट जैसी बल्लेबाज़ी कर रहे थे मनीष पांडे, फैंस बोले- यह मुंबई के लिए खेल रहा है


IPL 2022: इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय! जानिए और कौन-कौन रेस में है शामिल