(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: बेंगलुरु बॉय केएल राहुल का दिखा 'लखनवी' अंदाज़, 'जी-जनाब' के बाद बोले- हराते अदब से ही हैं...
KL Rahul: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें केएल राहुल लखनवी अंदाज़ में बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. राहुल का यह अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
KL Rahul's Lucknow Style: केएल राहुल आईपीएल 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. लखनऊ ने 2022 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को टीम के साथ जोड़ा था. राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने पिछले दोनों सीज़न में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. अब लंबे वक़्त से लखनऊ के साथ रहने वाले राहुल पर 'लखनवी' अंदाज़ का खुमार छाया. लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें केएल राहुल लखनवी अंदाज़ में जी-जनाब के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दिए.
राहुल कर्नाटक के बेंगलुरु से आते हैं. उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था. लेकिन बेंगलुरु से होने के बावजूद भी राहुल ने बड़े ही शानदार ढंग से लखनऊ के अंदाज़ को अपनाया. वीडियो में केएल राहुल के साथ लड़की भी नज़र आती है. वीडियो की शुरुआत में लड़की कहती है, "यूपी में दो टाइप के लोग होते हैं." इसके जवाब में केएल राहुल में कहते हैं, "पहले जो कहते हैं, पहले आप, दूसरे जो कहते हैं..." राहुल की इस बात को लड़की ने दूसरे अंदाज़ में पूरा किया. इसी तरह पूरी वीडियो में राहुल जी-जनाब से बोलते हुए दिखाई दिए. यहां देखिए वीडियो...
KL saying 𝘉𝘩𝘢𝘬 wasn’t on our 2024 bingo but we loveee it 😂💙 pic.twitter.com/LMVNSuZtyk
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 4, 2024
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं हुआ राहुल का सिलेक्शन
बता दें कि 30 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान किया था. भारतीय टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया. वहीं केएल राहुल को स्क्वॉड से दूर रखा गया. इससे पहले खेले गए 2022 और 2021 के टी20 विश्व कप में राहुल भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन, इस बार संजू सैमसन पर ज़्यादा भरोसा जताया गया.
आईपीएल 2024 में अच्छी फॉर्म दिखा रहे हैं राहुल
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में राहुल अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैचों में 40.60 की औसत और 142.96 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें...