Last Over Highlights: 6 बॉल पर चाहिए थे 21 रन, पहली तीन गेंदों में बन गए 16 फिर हुआ ये...आखिरी ओवर का रोमांच
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants: कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा.
Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने इस जीत के साथ आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. इस सीजन के 66वें मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 208 रन ही बना सकी. केकेआर का आखिरी ओवर बेहद रोमांचक रहा. इस ओवर में 21 रनों की जरूरत थी और टीम के खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरा दम लगा दिया. आइए जानते हैं कैसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच...
कोलकाता की शुरुआत खराब रही. ओपनर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर जीरो पर आउट हो गए. जबकि अभिजीत तोमर 4 रन बनाकर चलते बने. कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. जबकि नीतीश राणा ने 42 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम को आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत थी. केकेआर के लिए आखिरी ओवर में रिंकू सिंह और सुनील नरेन बैटिंग कर रहे थे.
लखनऊ के लिए आखिरी ओवर मार्कस स्टोइनिस कर रहे थे. इस ओवर की पहली गेंद पर रिंकू ने बेहतरीन चौका जड़ा. जबकि अगली दो गेंदों पर लगातार छक्के लगा दिए. रिंक के ये दोनों शॉट भी अच्छे थे. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर 2 रन ले लिए. लेकिन पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने पासा पलटकर रोमांच बढ़ा दिया. स्टोइनिस ने पांचवीं गेंद पर रिंकू का विकेट ले लिया. रिंकू 40 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि आखिरी गेंद पर उमेश यादव आउट हो गए.
कोलकाता को इस तरह 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए रिंकू ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाए. जबकि सुनील ने 7 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए. वहीं लखनऊ के लिए स्टोइनिस और मोहसिन खान ने 3-3 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें : KKR vs LSG: जानिए कौन हैं 15 गेंदों में 40 रन बनाने वाले रिंकू सिंह, लखनऊ के खिलाफ खेली दिल जीत लेने वाली पारी
KKR vs LSG: 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद डिकॉक की शानदार विकेटकीपिंग, 7 फीट डाइव लगाकर लपका कैच