IPL Playoffs Race: लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-4 में पहुंचने वाली टीम बनी. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के 17 प्वॉइंट्स हो गए हैं. इस तरह प्लेऑफ के लिए तीन टीमों का फैसला हो चुका है. गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. जबकि एक टीम का फैसला होना बाकी है.
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स 14 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है, लेकिन इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैचों के परिणाम पर निर्भर करेगा.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के 13 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं.
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स-कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 175 रन बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 28 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: लखनऊ ने कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, रोमांचक मैच में 1 रन से दर्ज की जीत