गजGautam Gambhir Praises KL Rahul Lucknow Super Giants IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी. इसमें लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात को शामिल किया गया है. लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने ऑक्शन से पहले अपनी टीम और केएल राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि केएल को चुनना क्यों बेहतरीन फैसला है. गंभीर का मानना है कि राहुल थ्री इन वन प्लेयर हैं. 


गौतम गंभीर ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा,  ''वे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बैटिंग करते हैं, विकेटकीपिंग करते हैं और साथ में कप्तानी भी करते हैं. आज 'थ्री इन वन' मिलना बहुत मुश्किल है. अगर पूरे आईपीएल में देखें तो 'थ्री इन वन' कोई भी खिलाड़ी नहीं है. वे बहुत ही डायनामिक क्रिकेटर हैं और उन्होंने पिछले दो-तीन सालों में बहुत रन बनाए हैं.''


उन्होंने राहुल की कप्तानी पर कहा, ''उनके अंदर कॉमनेस है. किसी भी कप्तान के लिए कॉम (शांत) और बैलेंस रहना बहुत जरूरी है. जब आप जीतते हैं तो बहुत ज्यादा ऊपर न जाएं और जब हार जाएं तो बहुत नीचे न जाएं. जैसा कप्तान टेम्परामेंट होता है, वैसी ही टीम होती है.''


Road Safety World Series: जल्द ही मैदान में दिखेंगे Sachin Tendulkar! इन चार शहरों में खेले जाएंगे रोड सेफ्टी सीरीज के मुकाबले



गंभीर ने अपनी फ्रेंचाईजी के शहर लखनऊ की तारीफ में कहा, ''मेरे लिए सबसे अच्छी चीज यही है कि यह देश का सबसे बड़ा शहर है. अगर आप अच्छा खेलते हैं तो आपके पास सबसे बड़ी फैनबेस भी होगी. यह हिंदी हार्टलैंड है, इससे बेटर क्या हो सकता है''


उन्होंने प्लान को लेकर किए गए सवाल पर कहा, अभी तक बीसीसीआई से क्लियरिटी नहीं आई है, इसके आने के बाद ही हम बात पाएंगे कि प्रैक्टिस और बाकी चीजें कब शुरू होंगी.