IPL 2022: गुजरात के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भड़के LSG के मेंटोर गौतम गंभीर, खिलाड़ियों को दी ये सलाह
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) को 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बन गई.
![IPL 2022: गुजरात के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भड़के LSG के मेंटोर गौतम गंभीर, खिलाड़ियों को दी ये सलाह Lucknow Super Giants mentor Gautam Gambhir said that the batsmen did not take responsibility against Gujarat Titans IPL 2022: गुजरात के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भड़के LSG के मेंटोर गौतम गंभीर, खिलाड़ियों को दी ये सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/eabecca230b6b0aa2297017873960e64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gautam Gambhir On LSG: मंगलवार को लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) ने 144 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की पूरी टीम महज 82 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह गुजरात टाइटंस (GT) ने 62 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. साथ ही गुजरात टाइटंस (GT) इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के मेंटर गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को सख्त संदेश दिया.
'लड़कर हारने में कोई बुराई नहीं'
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ करारी हार के बाद गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के खिलाड़ियों को संबोधित किया. अपने इस संबोधन में गंभीर ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की, साथ ही कमजोड़ कड़ी पर काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हारने में कोई बुराई नहीं है. एक टीम हारती है तो दूसरी टीम जीतती है. लेकिन बिना लड़ाई किए हार जाना ठीक नहीं है. आज मुझे लगता है कि टीम ने सामने वाली टीम को चुनौती नहीं दी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि आज हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेले, इस बात को स्वीकार करना चाहिए. लेकिन ऐसे प्रदर्शन के लिए खासकर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कोई जगह नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि इस सीजन हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और मजबूत टीमों को हराया है. लेकिन आज हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पाए.
'गेंदबाजों ने बढ़िया काम किया लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया'
गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बढ़िया काम किया. लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. उन्होंने कहा कि इस लीग में वर्ल्ड क्लास बॉलर होते हैं, जिसका सामना करना आसान नहीं होता है. लेकिन नेट में पसीना बहाकर ऐसा करना संभव है. इसलिए बल्लेबाज के तौर पर और मेहनत करने की जरूरत है. दरअसल, गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में क्विंटन डीकॉक और दीपक हुड्डा ही महज 2 ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई का आंकड़ा छू सके. इस मैच में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के बल्लेबाज राशिद खान और अन्य गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए. राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: SRH के इस बैट्समैन के शॉट बॉलर्स पर पड़ेंगे भारी, वीडियो में देखें अटैकिंग बैटिंग स्टाइल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)