IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चोटिल मयंक यादव के रिप्लेसमेंट का किया एलान, इस खिलाड़ी पर लगाया दांव
Mayank Yadav: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि चोटिल मयंक यादव की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे टीम का हिस्सा बनाया गया है.
Arpit Guleria, LSG: पिछले दिनों लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाड़ी मयंक यादव (Mayank Yadav) चोटिल हो गए थे. मयंक यादव चोट के कारण पूरे सीजन में नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मयंक यादव के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मयंक यादव के रिप्लेसमेंट के तौर पर अर्पित गुलेरिया (Arpit Guleria) को टीम में शामिल किया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
अर्पित गुलेरिया होंगे मयंक यादव का रिप्लेसमेंट
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि चोटिल मयंक यादव की जगह अर्पित गुलेरिया को टीम का हिस्सा बनाया गया है. दरअसल, मयंक यादव की जगह लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल अर्पित गुलेरिया तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले शनिवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया. इस जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
We welcome Arpit Guleria to the #SuperGiants family 🙌
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 16, 2023
The right-arm bowler replaces the injured Mayank Yadav in the squad 🔁
Wishing Mayank a speedy recovery 🫶#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz pic.twitter.com/ta6D07Tdg4
प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है सुपर जाएंट्स
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. केएल राहुल की टीम को 5 मैचों में अब 3 जीत दर्ज हैं और टीम का नेट रनरेट 0.761 का है. प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर गुजरात की टीम है, जिनके 6 अंक होने के साथ उनका नेट रनरेट 0.341 का है. इसके बाद 6 अंकों के साथ पंजाब की टीम चौथे स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर काबिज है, जिसमें टीम का नेट रनरेट 0.711 का है, इसके बाद 6वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है जिनके 4 अंक होने के साथ नेट रनरेट 0.225 का है.
ये भी पढ़ें-