KL Rahul IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से पहले टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है. लखनऊ का कप्तान भी बदल सकता है. हाल ही में टीम के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल से मुलाकात की. राहुल को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं. लेकिन अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ राहुल को रिटेन करने के मूड में नहीं है. अगर राहुल को रिलीज किया जाता है तो टीम को नए कप्तानी की तलाश होगी.
संजीव गोयनका और राहुल ने रविवार रात बैंगलोर में मुलाकात की. यह मीटिंग करीब 1 घंटे तक चली और इसमें राहुल को लेकर ही बात हुई. गोयनका ने आईपीएल 2024 में एक मुकाबले में हार के बाद राहुल से गलत तरीके से बात की थी. इसकी वजह से उनकी आलोचना भी हुई थी. इस मसले के बाद ही चर्चा थी कि राहुल टीम छोड़ देंगे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल रिटेन होना चाहते हैं. लेकिन संजीव गोयनका उनमें अब दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
मेगा ऑक्शन में कप्तान की तलाश कर सकती है लखनऊ -
अगर लखनऊ ने राहुल को कप्तानी से हटाया तो वह सबसे पहले मेगा ऑक्शन पर ध्यान देगी. टीम बड़े प्लेयर्स पर दांव लगाना चाहेगी. रोहित शर्मा फिलहाल काफी चर्चा में हैं. अगर वे मुंबई इंडियंस से बाहर हुए तो मेगा ऑक्शन में मोटी कमाई कर लेंगे. रोहित पर लखनऊ भी दांव लगा सकती है. इसके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव भी ऑक्शन में आए तो टीम की नजर में होंगे.
क्रुणाल-पूरन कप्तानी की रेस में आ सकते हैं आगे -
लखनऊ ने अभी तक अपने सभी पत्ते नहीं खोले हैं. अगर टीम राहुल को हटाती है तो क्रुणाल पांड्या या निकोलस पूरन अच्छे विकल्प हो सकते हैं. इन दोनों के पास कप्तानी का अनुभव कम है. लेकिन बतौर खिलाड़ी काफी अनुभव रखते हैं. क्रुणाल अभी तक आईपीएल में 127 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1647 रन बनाए हैं. वे लीग में 76 विकेट भी ले चुके हैं. पूरन की बात करें तो वे लखनऊ के लिए 76 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 1769 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : PHOTOS: विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है ज्यादा अमीर? यहां जानें दोनों दिग्गजों की कुल नेटवर्थ