Mayank Yadav, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से खूब सुर्खियां बोटोरीं. लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में दो मैच खेले और तीसरे के दौरान वह चोटिल हो गए. चोट लगने के बाद मयंक बीते कुछ मैचों से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अब लखनऊ ने मयंक की वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है. ऐसे में क्या मुंबई के खिलाफ मैच में मयंक की वापसी होगी? आइए जानते हैं.
दरअसल लखनऊ के सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें मयंक यादव की झलक दिख रही है. लखनऊ की इस वीडियो से यही अंदाज़ा लगाया जा सकता कि आज मुबंई के खेले जाने वाले मैच में मयंक की वापसी हो सकती है. इससे पहले खबर आई थी कि मयंक ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. यह भिड़ंत लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगी. यह इस सीज़न लखनऊ और मुंबई के बीच पहली भिड़ंत होगी.
अब तक सिर्फ तीन मैच खेल सके हैं मयंक
आईपीएल 2024 में मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. शानदार प्रदर्शन के लिए मयंक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया था. इसके बाद उन्होंने दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था. बेंगलुरु के खिलाफ भी मयंक का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने सिर्फ 14 रन खर्च किए. आरसीबी के खिलाफ मैच में भी मयंक प्लेयर ऑफ द मैच बने.
लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीसरा मैच मयंक के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. गुजरात के खिलाफ मैच में मयंक ने सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसके बाद उन्हें असहजता महसूस हुई और वह मैदान के बाहर चले गए. इस मैच के बाद मयंक ने पांच मैच मिस किए. शुरुआती दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद मयंक को आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की बात होने लगी थी. लेकिन फिर अचानक चोट ने मयंक की चर्चा खत्म कर दी.
ये भी पढ़ें...