(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स से Yogi Adityanath को मिला खास तोहफा, देखकर गदगद हो गए मुख्यमंत्री
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग में उत्तर प्रदेश की पहली टीम है. टीम के मालिक संजीव गोयनका हैं.
Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उत्तर प्रदेश की पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से अपने राज्य के मुख्यमंत्री को एक खास तोहफा भेंट किया गया है. यह तोहफा एक बैट है और खास बात यह कि लखनऊ फ्रेंचाइजी का यह पहला बल्ला है. जब यह तोहफा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को मिला तो वह इसे देखकर बड़े खुश हुए.
लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और टीम के मेंटर गौतम गंभीर यह तोहफा लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. टीम के ट्विटर हैंडल से इन तीनों की फोटो भी शेयर की गई है. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, 'लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला बल्ला माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया गया. हम उनसे मिले सहयोग के आभारी हैं.'
The first bat of the #LucknowSuperGiants presented to the Honorable Chief Minister, @myogiadityanath. Grateful to receive his support! 🏏 pic.twitter.com/SDmRLMa7Sw
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 18, 2022
IPL के इस सीजन में दो नई टीमें जुड़ रही हैं. इनमें से एक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. मशहूर बिजनेसमैन संजीव गोयनका ने लखनऊ फ्रैंचाइजी को 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था. लखनऊ की टीम के कोच जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर हैं, वहीं गौतम गंभीर इस टीम के मेंटर बनाए गए हैं. टीम के कप्तान केएल राहुल हैं.
लखनऊ टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी
केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दीपक हूडा, मार्क वुड, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुशमांथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, करन शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव.
यह भी पढ़ें-