Marcus Stoinis Reaction IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को हरा दिया है. इस मैच में शिखर धवन की टीम को 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शिखर धवन की टीम 19.5 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई. पंजाब किंग्स के लिए अथर्व ताइडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 36 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए यश ठाकुर ने 4 विकेट झटके. जबकि नवीन उल हक ने 3 अपने नाम किया.
प्लेयर ऑफ द मैच मार्कस स्टॉयनिस ने क्या कहा?
वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी मार्कस स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने कहा कि अब मेरी उंगली पहले से बेहतर है... हालांकि, मैं जल्द इसका स्कैनिंग करवाउंगा. हम इस मैच के दौरान पार्टनरशिप बनाने पर फोकस कर रहे थे. खासकर, आयुष बदोनी को शानदार शुरूआत मिली. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मैं खुद उठाता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की विकेट पर आप गेंदबाज के तौर पर गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बना डाले. इस तरह पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए काइली मेयर्स और मार्कस स्टॉयनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा आयुष बदोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. जबकि निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन बना डाले. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
Watch: क्रुणाल पांड्या की किस बात से इम्प्रेस हुए केएल राहुल? कप्तान ने खोले कई दिलचस्प राज
IPL Highest Score Record: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर