LSG vs SRH: 13 ओवर में थे 72 रन, फिर पूरन और बदोनी ने पलटा मैच; अंतिम ओवरों में की खूब कुटाई
LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 166 रन बना लिए हैं. शुरुआती झटकों के बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी की लाजवाब बैटिंग से LSG ने अच्छा खेल दिखाया.
LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. उनकी टीम पहले खेलते हुए केवल 165 रन ही बना पाई है. शुरुआती ओवरों में भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी ने शुरू में ही LSG को बैकफुट पर धकेल दिया था. ऐसे में केएल राहुल और कृणाल पांड्या की 36 रन की छोटी लेकिन अहम पार्टनरशिप हुई और इसी साझेदारी ने काफी हद तक लखनऊ की मैच में वापसी करवाई. LSG की ओर से सबसे ज्यादा रन आयुष बदोनी ने बनाए, जिनके बल्ले से 30 गेंद में 55 रनों की तूफानी पारी निकली. निकोलस पूरन ने भी 26 गेंद में 48 रनों की अहम पारी खेलकर लखनऊ का स्कोर 160 के पार पहुंचाया है.
LSG पावरप्ले ओवरों में संघर्ष करती दिखाई दी, क्योंकि टीम 2 विकेट के नुकसान पर केवल 27 रन बना पाई थी. टीम की हालत इतनी खराब हो चली थी कि लखनऊ के बल्लेबाज पहले 10 ओवरों में मात्र 57 रन बना पाए थे. 6 से भी कम का रन रेट बयां कर रहा था कि LSG शायद 130 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. 10वें ओवर में केएल राहुल 29 रन बनाकर आउट हो गए. उनके 8 गेंद बाद ही कृणाल पांड्या भी 24 रन के स्कोर पर चलते बने. मगर यहां से लखनऊ की पारी का काया पलट होने वाला था. निकोलस पूरन और आयुष बदोनी के बीच 99 रनों की लाजवाब साझेदारी हुई. 13 ओवरों तक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे. आखिरी 7 ओवरों में 92 आए, जिससे लखनऊ 165 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. अब हैदराबाद को जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे.
निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने बचाई लाज
एक समय टीम 120 या 130 रन के स्कोर पर सिमटने की कगार पर थी. रन गति बहुत धीमी पड़ चुकी थी. 12वें ओवर में कृणाल पांड्या का विकेट गिरने तक टीम 4 विकेट पर केवल 66 रन बना पाई थी. पूरन और बदोनी ने विशेष रूप से आखिरी 5 ओवरों में बदोनी और पूरन ने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. पूरन और बदोनी ने आखिरी 5 ओवरों में 63 रन बटोरे और 99 रनो की साझेदारी करते हुए लखनऊ को कम स्कोर पर सिमटने से बचाया.
यह भी पढ़ें:
T20 WORLD CUP 2024: भारत इस टीम से खेलेगा फाइनल! ब्रायन लारा की भविष्यवाणी सुनकर उड़ जाएंगे होश