IPL 2022: आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टूर्नामेंट में अब तक 68 मुकाबले खेले जा चुके हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस, केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले गए हैं, पर क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए LSG के खिलाड़ी कोलकाता पहुंच गए हैं.


लखनऊ का शानदार प्रदर्शन


बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का यह पहला आईपीएल सीजन है. इस सीजन टीम ने केएल राहुल के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल के अलावा क्विंटन डिकॉक, युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की. पहले सीजन लखनऊ के गेंदबाज भी शानदार लय में नजर आए. लखनऊ ने आईपीएल 2022 के 14 में से 9 मुकाबले जीते. 18 अंकों के साथ LSG अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.


 






 


कोलकाता में खेले जाएंगे प्लेऑफ के दो मुकाबले


पहला प्लेऑफ: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर क्वालीफायर 1 खेला जाएगा. यह मुकाबला 24 मई को होगा. आईपीएल की टॉप 2 टीमें इस मुकाबले में भिड़ेंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल का टिकट कटाएगी. वहीं हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 खेलेगी. यहां इस टीम का मुकाबला एलिमिनेटर की विजेता से होगा.


दूसरा प्लेऑफ: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच 25 मई को होगा. अंक तालिका की तीसरे और चौथे नंबर की टीम इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यहां जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2  खेलेगी, वहीं हारने वाली टीम का आईपीएल का सफर यहीं थम जाएगा.


ये भी पढ़ें...