LSG vs DC: लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट
IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में लखनऊ के लिए मार्क वुड ने 5 विकेट लिए.
LIVE

Background
IPL 2023 Score Live Updates: आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजन होगा. लखनऊ ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इस बार भी वह अच्छा परफॉर्म कर सकती है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दे सकती है. हालांकि टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोट की वजह से इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल की कप्तानी में पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. लखनऊ ने 14 मैच खेलते हुए 5 में जीत हासिल की थी. इस बार भी वह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. लखनऊ ने टीम में कुछ बदलाव भी किए हैं. अगर उसकी प्लेइंग इलेवन की बात करें तो केएल राहुल के साथ काइले मेयर्स ओपनिंग के लिए मैदान में उतर सकते हैं. मार्कस स्टोइनिस और दीपक हुड्डा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. टीम ने बॉलिंग के जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई और आवेश खान पर भरोसा जताया है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ओपनिंग कर सकते हैं. टीम ने राइली रूसो को भी मौका दिया है. बॉलिंग की बात करें तो दिल्ली ने चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुकेश कुमार पर भरोसा जताया है.
टीमें -
लखनऊ सुपर जाएंट्स: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन -उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, राइवी रूसो, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल
LSG vs DC: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली 50 रनों से हराया, मार्क वुड ने झटके 5 विकेट
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हरा दिया.
DC vs LSG Live: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली को दिया एक और झटका, अक्षर आउट
दिल्ली कैपिटल्स का 8वां विकेट गिरा. अक्षर पटेल 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्क वुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
LSG vs DC Live: लखनऊ सुपर जाएंट्स जीत की ओर, आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 55 रनों की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 55 रनों की जरूरत है. उसने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए हैं.
LSG vs DC Live: दिल्ली से दूर हुई जीत, 12 गेंदों में 63 रनों की जरूरत
दिल्ली कैपिटल्स ने 18 ओवरों में 131 रन बनाए हैं. अब उसके लिए जीत बहुत ही मुश्किल हो गई है. मैच पूरी तरह से लखनऊ की तरफ जा चुका है. दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. अक्षर पटेल 8 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव ने 5 रन बनाए हैं.
LSG vs DC Live: दिल्ली ने 17 ओवरों में बनाए 117 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 117 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 77 रनों की जरूरत है. अक्षर पटेल 3 रन और कुलदीप यादव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

