LSG vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिल सकती है जगह, देखें पिच रिपोर्ट
लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए दिल्ली एक विस्फोटक बैट्समैन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट की नई टीम लखनऊ ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अपना पहला मैच हारने के बाद लगातार दो मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली ने एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है. इस मुकाबले के लिए दिल्ली विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
वॉर्नर हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. उन्हें ऑक्शन 2022 में फ्रेंचाईजी ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगर वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे. वॉर्नर को पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है. दिलचस्प बात यह है कि वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल होने से पहले दिल्ली के लिए खेल चुके हैं और यह उनकी पुरानी फ्रेंचाईजी है.
अगर पिच की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. मैदान पर शाम के बाद हल्की ओस आ सकती है. इससे दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ा नुकसान हो सकता है.
प्लेइंग इलेवन -
लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय/दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान
यह भी पढ़ें : KKR vs MI: डेनियल सैम्स के लिए भयानक सपना बन गए पैट कमिंस, वीडियो में देखिए कैसे एक ओवर में बना डाले 35 रन
IPL 2022: मुंबई इंडियंस बन गई है आईपीएल की 'इंडियाज गॉट टैलेंट', अमित मिश्रा ने बताया दिलचस्प कारण