LSG vs RR: लखनऊ-राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह, जानें पिच रिपोर्ट
Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals: लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया जा सकता है.
Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals playing 11 pitch report IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 63वां मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ इस समय पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. लखनऊ ने 12 मैच खेलते हुए 8 में जीत हासिल की है. जबकि उसे 4 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान है. राजस्थान पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने 12 में से 7 मैच जीते हैं. राजस्थान और लखनऊ की टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
केएल राहुल की टीम लखनऊ ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना किया था. इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को मौका नहीं दिया गया था. उनकी जगह करन शर्मा को बैटिंग ऑर्डर मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. लेकिन राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई की वापसी हो सकती है.
लखनऊ और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला यह मैच ब्रोर्बन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. यहां 190 रनों का स्कोर भी बन सकता है.
प्रोबेल प्लेइंग इलेवन -
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
यह भी पढ़ें : Symonds Death: मार्श-वॉर्न के बाद एंड्रयू साइमंड्स का निधन, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 3 महीने में खोए 3 दिग्गज क्रिकेटर