LSG vs SRH IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स को जीत के लिए 122 रनों का लक्ष्य मिला था. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 34 रनों पारी खेली. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. जबकि भुवनेश्वर कुमार, फजउल्लाह फारूखी और उमरान मलिक को 1-1 कामयाबी मिली.
प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या ने क्या कहा?
वहीं, इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाया. प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पांड्या ने कहा कि आज का दिन शानदार रहा. गेंदबाजी में विकेट लेना और बल्लेबाज के दौरान रन बनाना अहम है. उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी राइड हैंडर बल्लेबाज थे, इसलिए मैं जानता था कि मुझे पूरे 4 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं रिजल्ट के बार में नहीं सोचता हूं. मेरी कोशिश हमेशा मैदान पर 100 फीसदी देने की होती है. मैंने मुंबई इंडियंस के लिए 4 साल खेला. उस टीम में टॉप-4 में बल्लेबाजी करता था. बहरहाल, मेरी कोशिश होती है कि मैंने जिस तरह 4-5 सालों कर खेला है, उस पर लगातार काम किया जाए.
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची लखनऊ सुपर जाएंट्स
बहरहाल, केएल राहुल की टीम को 3 मैचों में 2 जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. हालांकि, गुजरात टाइटंस के भी 4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के अलावा गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. जबकि राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सांतवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें-