LSG vs KKR Match Highlight: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 175 रन बना सकी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 176 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत शानदार रही. कोलकाता नाइट राइडर्स के दोनों ओपनर जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने शानदार आगाज किया, लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया.
रिंकू सिंह ने फिर खेली तूफानी पारी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनर जेसन रॉय ने 28 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए. रिंकू सिंह ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े.
लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के बाकी बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके. नतीजतन, कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य से पीछे रह गई.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों की बात करें तो रवि बिश्नोई और यश ठाकुर को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने था 177 रनों का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा था. पहले बल्लेबाजी करने लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए ओपनर क्विंटन डीकॉक ने 27 गेंदों पर 28 रन बनाए. जबकि प्रेरक मांकड और आयुष बदोनी ने क्रमशः 26 और 25 रनों का योगदान दिया
ये भी पढ़ें-
CSK vs DC: धोनी के बिछाए जाल में फंसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, पढ़ें क्या रहा मैच का टर्निंग पॉइंट