Lucknow Super Giants Won Against Punjab Kings IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. आईपीएल 2022 के 42वें मुकाबले में क्विंटन डिकॉक ने लखनऊ के लिए अहम पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने जलवा बिखेरा. उन्होंने एक मेडन ओवर निकालने के साथ-साथ 2 विकेट भी झटके. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी जॉनी बेयरस्टो ने खेली. जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 25 रनों का योगदान दिया. 


लखनऊ के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ओपनिंग करने आए. इस दौरान धवन 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. जबकि मयंक ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. जॉनी बेयरस्टो ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए. बेयरस्टो की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. 


भानुका राजपक्षे कुछ खास नहीं कर सके. वे 9 रन बनाकर आउट हुए. लियाम लिविंगस्टोन ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाए. जीतेश शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए. कगीसो रबाडा 2 रन और राहुल चाहर 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. अंत में ऋषि धवन 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पंजाब की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी.


लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 11 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके साथ-साथ एक मेडन ओवर भी निकाला. रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 41 रन देकर एक विकेट लिया. मोहसिन खान ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. चमीरा ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.


लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. इस दौरान क्विंटन डिकॉक ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में दो छक्के और एक चौका शामिल रहा. इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सकता. कप्तान केएल राहुल 6 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए.


पंजाब किंग्स के लिए कगीसो रबाडा ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 38 रन बनाए. जबकि राहुल चाहर ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा ने 4 ओवरों में महज 18 रन देकर एक विकेट लिया. लिविंगस्टोन और ऋषि धवन को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.  


यह भी पढ़ें : KKR in IPL: कोलकाता की हार के बाद टिम साउदी ने दिया बयान, बोले- खिलाड़ियों को बाहर करना ठीक नहीं


IPL 2022: केएल राहुल की बैटिंग के फैन हुए सुनील गावस्कर, शॉट सलेक्शन को लेकर कही यह दिलचस्प बात