Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Playing 11: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार मैचों में जीत और चार में हार मिली है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 मैचों में छह में जीत और तीन मैचों में हार का सामना किया है.
लखनऊ के लिए एक बार फिर डिकॉक और राहुल की जोड़ी ओपनिंग करेगी. वहीं तीन नंबर पर दीपक हुड्डा बल्लेबाज़ी करेंगे. वहीं दिल्ली की टीम में कोरोना को मात देने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.
लखनऊ की टीम ने तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह स्पिन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई.
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर बोले ग्रीम स्वान- टीम के हित में लिया फैसला