Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: वानखेड़े में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल अकेले डटे रहे. उन्होंने 62 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं मुंबई इंडियंस के लिए रीले मेरिडिथ और कीरन पोलार्ड ने दो-दो विकेट लिए. 


कप्तान केएल राहुल (103 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 37वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 169 रनों का लक्ष्य दिया. टीम की ओर से कप्तान राहुल और मनीष पांडे के बीच 47 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी हुई. मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड और रिले मेरेडिथ ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट लिया.


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने धीमी शुरुआत करते हुए पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (10) बुमराह के शिकार हो गए. तीसरे नंबर पर आए मनीष पांडे ने कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े, जिससे 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया.


इस बीच, कप्तान राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 12वां ओवर डालने आए पोलार्ड ने मनीष (22) को कैच आउट कराया, जिससे उनके और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस मैदान पर आए. वहीं, दूसरे छोर पर कप्तान राहुल चौके-छक्कों की बारिश कर रहे थे.


13वें ओवर में सैम्स की गेंद पर स्टोइनिस और 14वें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर कुणाल पांडया बिना खाता खोले की कैच आउट हो गए, जिससे लखनऊ ने चार विकेट खोकर 103 रन बनाए. लेकिन 16वें ओवर में मेरेडिथ की गेंद पर दीपक हुड्डा (10) देवाल्ड ब्रेविस को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 121 रनों पर पांचवां झटका लगा. आखिरी के कुछ ओवरों में सातवें स्थान पर आए आयुष बदोनी ने कप्तान राहुल का साथ दिया.


20वें ओवर में मेरेडिथ की पहली गेंद पर छक्का मारकर कप्तान राहुल ने 61 गेंदों में सीजन का दूसरा शतक जड़ दिया, लेकिन मेरेडिथ ने बदोनी (14) को आउट कर महज 13 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. कप्तान राहुल ने 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे.


यह भी पढ़ेंः 


IPL 2022: खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली को खूब मिल रहा समर्थन, जानें क्या बोले दिग्गज


IPL: पोलार्ड ने बांधी मुंह पर पट्टी, धोनी सीधे मैदान में घुसे... वे पांच मौके जब अंपायर के फैसलों से जमकर रूठे खिलाड़ी