IPL 2020: इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के करीब 100 देश आ चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट भी अब प्रभावित होना शुरू हो गया है. मद्रास हाईकोर्ट ने आईपीएल को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बीसीसीआई से 23 मार्च तक जवाब मांगा है.


मद्रास हाईकोर्ट में डाली गई इस जनहित याचिका में 29 मार्च से 24 मई के बीच खेले जानी वाली आईपीएल को कोरोना वायरस की वजह से रद्द करने की मांग की गई है. हालांकि इससे पहले भी आईपीएल कोरोना वायरस की वजह से सवालों के घेरे में है. बीसीसीआई की ओर से जो संकेत अब तक मिले हैं उनके मुताबिक बोर्ड हर हाल में इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहता है.


बिना दर्शकों के हो सकते हैं मैच


शनिवार 14 मार्च को कोरोना वायरस को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग बुलाई गई है. आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल ने बुधवार को बताया कि जल्द से जल्द बीसीसीआई आईपीएल पर अपना आखिरी फैसला लेगी. पटेल ने कहा है कि बोर्ड भारत में कोरोना वायरस की पूरी स्थिति पर अपनी नज़र बनाए हुए है.


इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आईपीएल को स्थगित करने या फिर मैदान पर बिना दर्शकों के मैचों का आयोजन करने के लिए बोर्ड से बात कर रही है. हालांकि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि आईपीएल का आयोजन तय समय पर ही होगा.


IPL: 15 अप्रैल तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा आईपीएल, कोरोना वायरस के चलते वीजा रद्द


Coronavirus: क्या अब बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में होंगे IPL मैच?