Arjun Tendulkar: इस सीजन की शुरुआत में जब मुंबई की टीम जब एक के बाद एक मुकाबले गंवाने लगी थी तभी से टीम प्रबंधन ने अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाना शुरू किया. कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया लेकिन मुंबई जीत की पटरी पर नहीं लौट सकी. ऐसे में हर मैच से पहले सवाल उठता रहा है कि क्या अगले मैच में मुंबई की टीम सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को डेब्यू का मौका देगी? आज होने वाले मुंबई इंडियंस के मैच के पहले भी यही सवाल फिर से उठा जिसका जवाब टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दिया है.
इंडिया टूडे से बातचीत के दौरान जयवर्धने ने कहा, 'हमारी स्क्वॉड में हर खिलाड़ी एक विकल्प है. हम देखेंगे कि क्या हो सकता है. हमारी प्राथमिकता सही टीम संयोजन रखना होती है ताकि हम सुनिश्चित करें कि हम कैसे मैच जीत सकते हैं. हमने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की और अब कोशिश है कि लगातार मैच जीत सके ताकि खोया हुआ विश्वास दोबारा हासिल किया जा सके. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पहले मौका दिया जाना प्राथमिकता है. अगर अर्जुन उनमें से एक हैं तो हम उन्हें भी मौका देंगे. यह सब संयोजन पर निर्भर करता है.'
मुंबई ने इस सीजन 8 मैच गंवाए
मुंबई इंडियंस के लिए IPL का यह सीजन बेहद खराब साबित हुआ है. टीम को अपने 9 मैचों में से महज एक में जीत हासिल हो सकी है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई को इस सीजन की एकमात्र सफलता मिली. आज (6 अप्रैल) मुंबई का मुकाबला गुजरात टाइटंस से है. गुजरात की टीम 10 में से 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से डेब्यू कर चुके हैं अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर जनवरी 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए डेब्यू का मौका मिला था. वह इस साल चल रही रणजी ट्रॉफी में भी मुंबई की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: क्या प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई CSK? जानिए पूरा समीकरण