Video: जब क्रिकेट के मैदान पर स्कूटर लेकर पहुंचा शख्स, खिलाड़ी और दर्शक रह गए दंग
क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों को कई बार हैरान कर देने वाली घटनाएं देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही नजारा इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट में भी देखने को मिला.
Man Rides Scooter in Middle of Pitch: क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों को कई बार हैरान कर देनी वाली घटनाएं देखने को मिलती है. कुछ ऐसा ही नजारा इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट में भी देखने को मिला. जहां पर एक आदमी मैदान पर अपने स्कूटर के साथ घुस आया. जिसके बाद मैच रुक गया. इस घटना का वीडियो इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लेकिन इसे देखने पर ऐसा लगता है कि ये घटना 30 अप्रैल को हुई थी. इस दिन सोटन यूनिवर्सिटी क्रिकेट के ट्विटर हैंडल पर इस घटना की एक तस्वीर को किया था. जिसमे कैप्शन लिखा था कि "पोम्पी बॉयज में आपका स्वागत है, जॉब सेंटर दूसरी तरफ है.
The youth of today pic.twitter.com/p4BVxDPzMD
— Heather Knight’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 9, 2022
भारत में भी हुई थी इसी तरह की घटना
इस तरह की एक और घटना भारत में भी हो चुकी है. 2017 में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अपनी कार लेकर मैदान में घुस गया था. जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के समय मैदान में गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे. ऐसे में इन खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी काफी ज्यादा सवाल उठे थे. हालांकि बाद में मैच रेफरी ने पिच को देखने के बाद मैच फिर से शुरू करने का निर्देश दे दिया था.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: केएल राहुल के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि, जानें कैसे बने आईपीएल के सफल कप्तान
DC vs RR: नो-बॉल को लेकर फिर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, कटेगी फीस! देखें वीडियो