Old Is Gold: IPL 2022 में इन खिलाड़ियों ने साबित किया उम्र महज़ एक नंबर है, दमदार प्रदर्शन से लूटी महफिल
इस फेहरिस्त में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो शायद अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि उम्र महज एक नंबर है.
IPL Stats: IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी है. अब प्लेऑफ की तस्वीर तकरीबन साफ हो चुकी है. वहीं, कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. इस फेहरिस्त में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो शायद अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि उम्र महज एक नंबर है. ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी रवि अश्विन शामिल हैं. तो चलिए नजर डालते हैं इस सीजन इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर.
महेन्द्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अब कर इस सीजन 13 मैचों में 206 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी का स्ट्राइक रेट 128.75 जबकि औसत 34.33 का रहा है. इसके अलावा इस सीजन धोनी का बेस्ट स्कोर 50 रन रहा है. धोनी इस सीजन अब तक 20 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं.
दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए यह सीजन शानदार रहा है. दिनेश कार्तिक इस सीजन अब तक 13 मैचों में 285 रन बना चुके हैं. इस दौरान कार्तिक का औसत 57 का रहा है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 192.57 का रहा है.
रिद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस (GT) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अब तक इस सीजन 8 मैचों में 281 रन बनाए हैं. इस दौरान इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ऐवरेज 40.14 का रहा है. उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम गुजरात टाइटंस (GT) को शानदार शुरूआत दी है. वहीं, साहा ने विकेटकीपिंग का भी शानदार नजारा पेश किया है.
रवि अश्विन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी रवि अश्विन ने इस सीजन बैट और बॉल दोनों से अपनी टीम के लिए योगदान दिया है. इस सीजन रवि अश्विन अब तक 13 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान रवि अश्विन की इकॉनमी 7.15 की रही है. वहीं, ऐवरेज 37.20 का रहा है. साथ ही उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर एक मैच में फिफ्टी भी लगाई है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: पर्पल कैप की रेस में फिर आगे हुए चहल, दावेदारों में मोहम्मद शमी भी हैं शामिल