IPL 2022: इस सीजन के बेस्ट फिनिशर, अकेले दम पर अपनी टीम को दिलाई जीत
IPL- इस सीजन हमने कई रोमांचक मैच देखे. साथ ही कई खिलाड़ियों ने वन मैन आर्मी बन अपनी टीम को हार के मुंह से निकाल कर जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
IPL 2022: इस सीजन में हमने महज 1 ओवर में मैच बदलते देखा. साथ ही कई मैचों में केवल एक खिलाड़ी ने पूरा गेम बदल दिया. वैसे तो हमने इस सीजन कई रोमांचक मैच देखे. कई खिलाड़ियों ने वन मैन आर्मी बन अपनी टीम को हार के मुंह से निकाल कर जीत की दहलीज तक पहुंचाया. आज हम बात करेंगे, ऐसे ही खिलाड़ियों की. जिन्होंने शानदार फिनिश कर अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई. इस फेहरिस्त में अनुभवी दिनेश कार्तिक समेत कई नाम शामिल हैं.
टिम डेविड
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) ने 8.25 करोड़ में टिम डेविड को अपने नाम किया था. टिम डेविड ने भी अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया. टिम अब तक 7 मैचों में 38 के औसत से 152 रन बना चुके हैं. वहीं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.67 का रहा है. हालांकि, टिम डेविड को शुरुआती कुछ मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन उसके बाद टिम ने वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अंतिम के ओवरों में तेजी से रन बनाए.
राशिद खान
गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी राशिद खान का नाम इस फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. वैसे तो राशिद खान को उनकी बॉलिंग के लिए जाना जाता है. लेकिन इस सीजन राशिद खान ने कई मैचों में अपने बल्ले की बदौलत अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) खिलाफ राशिद खान ने महज 21 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. इस मैच में राशिद ने क्रिस जॉर्डन के 1 ओवर में 3 छक्के समेत 1 चौका लगाकर मैच गुजरात के पाले में कर दिया.
राहुल तेवतिया
गुजरात टाइटंस (GT) के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई है. तेवतिया ने 2020 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में शेल्डन कॉट्रेल के 1 ओवर में 5 छक्के लगाए थे. वहीं, इस सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 12 बनाने थे. ओडियन स्मिथ के लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर तेवतिया ने अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी.
दिनेश कार्तिक
इस सीजन दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई है. कार्तिक इस सीजन अब तक 13 मैचों में 285 रन बना चुके हैं. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 192.57 का रहा है. वहीं, औसत 57 की रही है.
शिमरोन हेटमायर
राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस बिग हिटर ने अपनी हिटिंग क्षमता से खासा प्रभावित किया है. हेटमायर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल चुके हैं. शिमरन हेटमायर ने इस सीजन 11 मैचों में 291 रन बनाए हैं. इस दौरान हेटमायर का स्ट्राइक रेट 166.29 का रहा है. जबकि बल्लेबाजी औसत 72.75 का रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: इस सीजन इन अनकैप्ड खिलाड़ियों का रहा जलवा, दमदार प्रदर्शन से दिग्गजों को किया हैरान