IPL 2022: इस सीजन की खोज रहे हैं ये खिलाड़ी, शानदार रहा है प्रदर्शन
IPL: इस सीजन कई नए खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से खासा प्रभावित किया. इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस (MI) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा समेत कई नाम शामिल हैं.
IPL 2022: इस सीजन के आखिरी कुछ लीग मैच बचे हैं. अब तक महज गुजरात टाइटंस (GT) की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है. वहीं, बाकि 3 टीमों का फैसला होना है. इस सीजन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. वहीं, कई नए खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से खासा प्रभावित किया. इस फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस (MI) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा समेत कई नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपने खेल से कई दिग्गजों को प्रभावित किया.
तिलक वर्मा
मुंबई इंडियंस (MI) के इस युवा बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. वैसे तो IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. लेकिन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन तिलक वर्मा ने अपनी काबिलियत से काफी प्रभावित किया है. तिलक वर्मा इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन तिलक वर्मा अब तक 13 मैचों में 376 रन बना चुके हैं. इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट 131.47 का रहा है, जबकि औसत 37.60 की रही है.
कुलदीप सेन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग स्पीड से खासा प्रभावित किया है. कुलदीप सेन को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के इस गेंदबाज ने इस सीजन 7 मैचों में 9.42 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं. वहीं, सेन का औसत 29.62 का रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज में कुलदीप सेन को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.
मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरीं. इस लेफ्ट आर्म पेसर को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है. मुकेश चौधरी अब तक इस सीजन 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मुकेश का औसत 23.94 का रहा है. वहीं, इस गेंदबाज की इकॉनमी भी शानदार रही है.
मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान ने इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. मोहसिन इस सीजन अब तक 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 15.20 की रही, जबकि इकॉनमी 6.08 की रही. इस युवा गेंदबाज ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: जानिए कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है SRH? मुंबई के खिलाफ जीत से बढ़ी उम्मीदें
MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की हार के बाद लोग रोहित को करने लगे ट्रोल, वायरल हो रहे ये फनी मीम्स