छोटा पैकेट बड़ा धमाका: इन खिलाड़ियों ने किया उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन, हर कोई कर रहा तारीफ
IPL 2022 में अब तक जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए वहीं कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया.
IPL 2022: इस सीजन में अब तक तकरीबन 50 मैच हो चुके हैं. इस दौरान जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए वहीं कई युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया.
अपने शानदार खेल दिग्गजों को प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मुंबई इंडियंस (MI) के तिलक वर्मा, लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के दीपक हुड्डा, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी, पंजाब किंग्स (PBKS) के ऋषि धवन, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कुलदीप सेन का नाम शामिल है. तो चलिए नजर डालते हैं इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर.
तिलक वर्मा
IPL 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला खूब बोला है. तिलक ने इस सीजन अब तक 9 मैचों में 43.86 की औसत से 307 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.05 का रहा है. साथ ही उन्होंने 20 चौके और 15 छक्के भी लगाए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने तिलक को IPL मेगा ऑक्शन 2022 में अपने साथ जोड़ा था.
दीपक हुड्डा
लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने इस सीजन अपनी टीम के लिए अहम मौकों पर रन बनाए हैं. हुड्डा इस सीजन अब तक 10 मैचों में 27.90 की औसत से 279 रन बना चुके हैं. इस दौरान इस बल्लेबाज का स्ट्राइर रेट 131.60 का रहा है. वहीं, अब तक हुड्डा इस सीजन 23 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं.
मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का यह गेंदबाज इस सीजन अब तक 8 मैच खेल चुका है. इन 8 मैचों में मुकेश चौधरी ने 11 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 25.45 का रहा है. उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कई दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
ऋषि धवन
पंजाब किंग्स (PBKS) के ऑलराउंडर ऋषि धवन अपनी चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. अब तक उन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है. दरअसल, इससे पहले ऋषि धवन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक अपने 29 मैच में 21 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.86 की रही. वहीं, औसत 34.19 का रहा. बताते चलें कि पिछले दिनों ऋषि धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एमएस धोनी के सामने अंतिम ओवर डाला था. साथ ही अंतिम ओवर में रन का बचाव किया था.
कुलदीप सेन
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कुलदीप सेन ने अपनी स्पीड और लेंथ से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के खिलाफ अपने 4 ओवर में 20 देकर 4 विकेट लिए. कुलदीप अब तक आईपीएल में 5 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन 5 मैचों में 9.06 की इकॉनमी और 20.38 की औसत से 8 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-