South Africa vs Sri Lanka 1st Test: मार्को जानेसन को हाल ही में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपए में बिके. जानसन दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज हैं. उन्होंने ऑक्शन के ठीक बाद कमाल दिखा दिया है. जानेसन ने दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच डरबन में चल रहे मुकाबले की पहली पारी में 7 विकेट झटके. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने घुटने टेक दिए.
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. धनंजया डी सिल्वा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम पहली पारी में महज 42 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान मार्को जानसन ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 6.5 ओवरों में महज 13 रन दिए और 7 विकेट झटके. उन्होंने 1 मेडन ओवर भी निकाला.
बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम में बिके जानसन -
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जानसन को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम मिला. उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए था. लेकिन पंजाब ने उन्हें 7 करोड़ रुपए में खरीदा. जानसन पर पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई थी. इसके बाद पंजाब भी दौड़ में शामिल हुई. मुंबई ने आखिरी बोली 2.40 करोड़ रुपए की लगाई. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने बिड में एंट्री मारी. गुजरात ने आखिरी बोली 6.75 करोड़ रुपए की लगाई. इसके बाद पंजाब ने बाजी मार ली.
आईपीएल में ऐसा रहा है प्रदर्शन -
मार्को जानसन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 21 मैच खेले हैं. इस दौरान 20 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 PBKS Squad: पंजाब किंग्स की पूरी टीम हो गई है तैयार, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह