IPL 2023: यानसेन ब्रदर्स के अलावा ये भाई भी खेल चुके हैं आईपीएल, देखें पूरी फेहरिस्त
Duan Jansen: मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डुआन यानसेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. इससे पहले डुआन यानसेन के भाई मार्को यानसेन भी मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं.
Brother who played in IPL: आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मैच मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. बहरहाल, इस मैच में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डुआन यानसेन (Duan Jansen) को टीम में शामिल किया है. इससे पहले डुआन यानसेन के भाई मार्को यानसेन (Marco Jansen) भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. हालांकि, अब मार्को यानसेन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा हैं.
ये क्रिकेटर भाई खेल चुके हैं आईपीएल
डुआन यानसेन और मार्को यानसेन आईपीएल में खेलने वाले दसवें भाईयों की जोड़ी है. इस फेहरिस्त में इरफान पठान और यूसुफ पठान पहले नंबर पर हैं. इरफान पठान और यूसुफ पठान आईपीएल खेलने वाले पहले भाईयों की जोड़ी थी. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर शॉन मार्श और मिचेल मार्श हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर भाई माइक हसी और डेविड हसी भी आईपीएल में खेल चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल और मोर्नी मोर्कल हैं.
इस फेहरिस्त में कौन-कौन शामिल?
हालांकि, यह फेहरिस्त यहीं नहीं रुकती... इस फेहरिस्त में अगला नाम वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रॉवो (Dwayne Bravo) और डैरेन ब्रॉवो (Darren Bravo) का है. वहीं, भारतीय क्रिकेटर भाई सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) और उदय कौल (Uday Kaul) भी शामिल हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल से खासा नाम कमाया है. इंग्लैंड के क्रिकेटर भाई सैम करन (Sam Curran) और टॉम करन (Tom Curran) भी आईपीएल में पहले से खेल रहे हैं. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में डुआन यानसेन (Duan Jansen) और मार्को यानसेन (Marco Jansen) के तौर पर नया जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें-