मैथ्यू हेडन ने एंड्रयू साइमंड्स और केविन पीटरसन से जुड़ी यादों को किया शेयर, एक स्पेशल किस्सा भी सुनाया
लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मुकाबले से पहले मैथ्यू हेडन ने अपने और साइमंड्स के करियर की कुछ यादें शेयर कीं. इस दौरान उन्होंने कुछ मजेदार किस्से भी सुनाए.
![मैथ्यू हेडन ने एंड्रयू साइमंड्स और केविन पीटरसन से जुड़ी यादों को किया शेयर, एक स्पेशल किस्सा भी सुनाया Matthew Hayden shared memories related to Andrew Symonds and Kevin Pietersen also told a special anecdote मैथ्यू हेडन ने एंड्रयू साइमंड्स और केविन पीटरसन से जुड़ी यादों को किया शेयर, एक स्पेशल किस्सा भी सुनाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/16/ff230c96f51e57f84e6e3f41bdff59d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रविवार सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दुखद खबर सामने आई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का 46 की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि साइमंड्स हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मुकाबले से पहले मैथ्यू हेडन ने अपने और साइमंड्स के करियर की कुछ यादें शेयर कीं.
स्टार स्पोर्ट्स पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा "साइमंड्स की मेरी एक खूबसूरत याद तब थी जब उन्होंने एमसीजी में मेरी बाहों में छलांग लगा दी थी. वह हमेशा एक वनडे-टी20 विशेषज्ञ के रूप में नहीं बल्कि एक टेस्ट क्रिकेटर के रूप में जाना जाना चाहते थे. उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट में 90,000 लोगों के सामने रन बनाते हुए देखना है. जब मैं बहुत दर्द में था उसने मुझे संभाला, वह दिन उनके परिवार के लिए काफी खास था."
इसके बाद हेडन ने साइमंड्स और इंग्लैंड के पूर्व स्टार केविन पीटरसन से जुड़े मैच का एक दिलचस्प वाकया भी सुनाया. "वह एमसीजी में बल्लेबाजी कर रहा था और केविन पीटरसन उसे कवर प्वाइंट से कठिन समय दे रहे थे. उन्होंने स्ट्राइक से हटने के लिए लगभग 20 गेंदें लीं और साइमंड्स सिर्फ इसलिए निराश हो गए क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे. हेडन ने बताया "केविन ने खेलना जारी रखा जिसके बाद साइमंड्स ने कहा 'केविन, सिर्फ इसलिए कि आपके हाथ पर सख्त स्टिकर हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आप सख्त हैं."
साइमंड्स ने उस मुकाबले में में 156 रन बनाए थे और उन्होंने हेडन के साथ छठे विकेट के लिए 279 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 84/5 से 363/6 पर आउट कर दिया था. हेडन ने भी 150 रन पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 99 रनों से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)