Mayank Yadav Record: मयंक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, IPL के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बनाई जगह
IPL 2024, Mayank Yadav Record: मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने स्पीड का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला.
![Mayank Yadav Record: मयंक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, IPL के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बनाई जगह Mayank Yadav fastest ball in this season Lucknow Super Giants IPL 2024 LSG vs RCB Mayank Yadav Record: मयंक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, IPL के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/59115c9d68bf2a990183959b0686b6f51712111661273344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mayank Yadav Lucknow Super Giants: मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बॉलिंग करते हुए करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. मयंक की घातक बॉलिंग के दम पर लखनऊ ने 28 रनों से जीत दर्ज की. आरसीबी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.
लखनऊ के गेंदबाज मयंक आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आईपीएल की चौथी सबसे तेज गेंद फेंकी. आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम दर्ज है. टेट ने 2011 में 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी. वहीं दूसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन हैं. उन्होंने 157.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उमरान मलिक तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
मयंक यादव ने आरसीबी के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मयंक ने इस मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर फेंके. इस दौरान महज 14 रन देकर 3 विकेट झटके. मयंक को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
मयंक लखनऊ के साथ 2022 में जुडे़ थे. उनका डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लखनऊ के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने मयंक को एक घरेलू मैच में खेलते हुए देखा था. इसके बाद उन्होंने ऑक्शन के दौरान मयंक को खरीदने का सुझाव रखा. मयंक को लखनऊ ने खरीद भी लिया. लेकिन वे चोट की वजह से नहीं खेल पाए. अब उन्होंने आईपीएल 2024 के जरिए डेब्यू किया. मयंक की बॉलिंग काफी चर्चा में है. ब्रेट ली और स्टुअर्ट ब्रॉड समेत कई दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं.
Mayank Yadav enters the Top 5⃣ leaderboard ⚡️⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
Recap the lightening quick's match-winning performance 🎥🔽 #TATAIPL | #RCBvLSG https://t.co/UiOQKfDW8N pic.twitter.com/xJekRg8j9g
यह भी पढ़ें : RCB vs LSG: अच्छी डाइट और ट्रेनिंग के साथ 'आइस बाथ' भी लेते हैं मयंक यादव, बताया फिटनेस का सीक्रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)