Steve Smith On Mayank Yadav: मयंक यादव ने अब तक आईपीएल 2024 में दो ही मुकाबले खेले और देश-विदेश में उनकी चर्चा होने लगी. मयंक ने अपनी खतरनाक पेस से सभी को हैरान किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे मयंक ने दोनों ही मुकाबलों में 150 किमी प्रति घंटे की ज़्यादा रफ्तार से निरंतर गेंदबाज़ी की. मयंक की पेस बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि पेस से ज़्यादा मयंक यादव का एक दूसरा छुपा हथियार खतरनाक साबित हो सकता है.  


स्मिथ ने मयंक को लेकर कहा कि टीमों को सिर्फ उनकी तेज़ी की चिंता नहीं करना चाहिए. दरअसल उनका मानना है कि मयंक की स्लोअर गेंद और ज़्यादा घातक साबित हो सकती है. स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "अगर आप उन सारी गेंदों को देखें, तो उसमें एक भी स्लोअर गेंद नहीं है, इसलिए आपको इस स्टेज पर इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. हो सकता है कि शस्त्रागार में हो, हमने अभी तक नहीं देखा है लेकिन शायद आप लाइन के अंदर जाने का भरोसा कर सकते हैं या रूम देकर गति का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे अपने तक आने दें."


उन्होंने आगे कहा, "जिस चीज़ ने मुझे सबसे ज़्यादा प्रभावित किया है, वह यह है कि उसने ज़ाहिर तौर पर हाल ही में डेब्यू मैच खेला, उसका चारो तरफ बहुत गुणगान होगा इसलिए मयंक यादव, नाम याद रखिए."


शुरुआती दोनों मैचों में बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'


बता दें कि मयंक यादव ने इसी सीज़न आईपीएल में डेब्यू किया और उन्होंने अब तक दो मैच खेल लिए हैं. दोनों ही मैचों में बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मयंक ने 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इसके बाद बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 14 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए थे.  


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: मयंक यादव की घातक गेंदबाजी को कैसे खेलें? मैथ्यू हेडन ने दे दिया गुरुमंत्र