Brett Lee Advise To Mayank Yadav: मयंक यादव आईपीएल 2024 में अपनी रफ्तार से जो कहर बरपाया रहे हैं, उसके बाद उनके नाम की विदेशों में भी खूब चर्चा हो रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे मयंक ने अब तक अपने दोनों मैचों में निरंतरता के साथ 150 से ज़्यादा की रफ्तार पर गेंदबाज़ी कराई है. लेकिन अब मयंक 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने से कुछ ही कदम दूर हैं, लेकिन वो कैसे? दरअसल ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने उन्हें खास गुरुमंत्र दिया है. 


मयंक टूर्नामेंट में 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाल चुके हैं, जो 2 मैचों में उनकी सबसे तेज़ गेंद रही. मयंक की इस रफ्तार को देख ब्रेट ने उन्हें खास सलाह दी है. मयंक अगर ब्रेट की दी हुई सलाह पर काम कर लेते हैं, तो वह सभी दिग्गजों के रिकॉर्ड को आसानी से धराशाई कर देंगे. पहले ही उन्होंने अपनी स्पीड के आईपीएल में बल्लेबाज़ों का जीना दूभर किया हुआ है, इसमें और इज़ाफा हो सकता है.


ब्रेट ने दिया गुरुमंत्र


अपने दौर के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ों में शुमार रहे ब्रेट ने कमेंट्री के दौरान कहा, "मयंक के पास शानदार स्पीड है, लेकिन अगर वह अपने एक्शन पर थोड़ा और काम कर लें तो वह आसानी से 5-6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा सकते हैं." अगर मयंक की रफ्तार में 5-6 किमी प्रति घंटे का इज़ाफा और हो जाता है, तो वह ज़ाहिर तौर पर दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ बन जाएंगे. 


अपने दोनों मैचों में चमके मयंक 


बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के ज़रिए टूर्नामेंट में डेब्यू किया, जो इस सीज़न का 11वां मैच था. पंजाब के खिलाफ खेले गए अपने पहले आईपीएल मैच में मयंक ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन रन खर्च 3 विकेट चटकाए थे. दोनों ही मैचों में उन्होंने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया. 


 


ये भी पढ़ें...


मयंक यादव को इशांत शर्मा से मिला था गुरुमंत्र, LSG के स्पीड स्टार ने खुद किया खुलासा