4 अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़, जो IPL 2024 में कर रहे कमाल, टीम इंडिया में जल्द हो सकते हैं शामिल
IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक कई गेंदबाज़ों ने प्रभावित किया है. हम आपको ऐसे चार भारतीय अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे, जिन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
![4 अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़, जो IPL 2024 में कर रहे कमाल, टीम इंडिया में जल्द हो सकते हैं शामिल Mayank Yadav to Mohsin Khan These four uncapped bowlers can go to Indian Cricket Team doing well in IPL 2024 4 अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़, जो IPL 2024 में कर रहे कमाल, टीम इंडिया में जल्द हो सकते हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/daf831b00cda75516a4deedfcdd36a841715160270914582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Uncapped Indian Pacer: आईपीएल 2024 की शुरुआत में तो पूरी तरह से बल्लेबाज़ों का दबदबा दिखाई दिया था. लेकिन टूर्नामेंट बढ़ने के साथ कुछ टीमों के गेंदबाज़ों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. अच्छी फॉर्म दिखाने वाले तेज़ गेंदबाज़ों में कई भारतीय अनकैप्ड बॉलर भी शामिल हैं. तो हम आपको ऐसे ही चार अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में बताएं, जिन्हें आगे चलकर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
1- मयंक यादव
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे मयंक यादव ने भले ही सीज़न में चार मैच खेले हों, लेकिन उन्होंने बता दिया कि वह टीम इंडिया के दावेदार हैं. मयंक ने अपनी स्पीड और बेहतरीन लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित किया है. हालांकि इंजरी के चलते वह अब तक सिर्फ 4 मैच ही खेल सके हैं.
2- मोहिसन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहिसन खान बीते 3 आईपीएल सीज़न से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. महोसिन अच्छी रफ्तार के साथ सटीक गेंदबाज़ी करते हुए, जिसके चलते बल्लेबाज़ों का उन पर प्रहार करना इतना आसान नहीं होता है. इस सीज़न मोहिसन ने अब तक 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट चटका लिए हैं.
3- हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाज़ी से अब तक खूब प्रभावित किया है. हर्षित ने अपनी विविधताओं से बल्लेबाज़ों को परेशान किया है. उनकी स्लोअर गेंद पढ़ना बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं हो रहा है. उन्होंने मौजूदा सीज़न में अब तक 9 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 14 विकेट चटका लिए हैं.
4- रसिख सलाम डार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे रसिख सलाम डार ने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छा प्रभाव छोड़ा है. उन्होंने मौजूदा सीज़न में अब तक 6 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 7 विकेट चटका लिए हैं. उन्होंने अब तक सटीक लाइन लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की है.
ये भी पढ़ें...
मौके नहीं मिलने से फ्रस्टेट हुआ CSK का यह दिग्गज खिलाड़ी! MS Dhoni की टीम पर दे दिया बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)