(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया, बेकार गया रोहित का नाबाद शतक
IPL 2024, MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक लगाया. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
LIVE
Background
IPL 2024, MI vs CSK LIVE Score: आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा. चेन्नई ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई ने 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. अब इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. यह मुकाबला रोचक हो सकता है. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
अगर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. मुंबई ने 36 में से 20 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई को 16 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. मुंबई ने इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान दो मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है. इस मुकाबले में भी मुंबई को होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है.
श्रेयस गोपाल को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह -
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम रोहित शर्मा और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका देगी. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीमों को कई बार अच्छी शुरुआत दी है. श्रेयस गोपाल प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. पीयूष चावला इस मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. टीम को रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड से भी अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.
शिवम दुबे को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह -
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सीएसके शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. मुस्तफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है. सीएसके को रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल से अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. अजिंक्य रहाणे को भी मौका मिल सकता है.
मुंबई-चेन्नई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
MI vs CSK Live Score: चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से रौंदा, बेकार गया रोहित का शतक
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा ने दमदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी. रोहित ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित के अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. ईशान किशन 23 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए पथिराना बड़ी मुसीबत बन गए. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला.
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. शिवम दुबे ने नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
CSK vs MI Live Score: रोहित ने चौका जड़कर पूरा किया शतक
रोहित शर्मा ने चौके के साथ शतक पूरा किया. वे 61 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है.
MI vs CSK Live Score: रोहित शतक के करीब, मुंबई को 34 रनों की जरूरत
मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 34 रनों की जरूरत है. उसने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए हैं. रोहित 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे शतक के करीब हैं. नबी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
CSK vs MI Live Score: मुंबई को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 12 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 57 गेंदों में 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. नबी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. चेन्नई की ओर से 19वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान करेंगे.
CSK vs MI Live Score: पथिराना ने उखाड़े स्टम्प्स, शेफर्ड 1 रन बनाकर आउट
ओह हो.... क्या बॉल थी. पथिराना ने खतरनाक बॉल से स्टम्स को उखाड़ दिया है. रोमारियो शेफर्ड महज 1 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई का छठा विकेट गिरा. मुकाबला अब चेन्नई की तरफ जा रहा है. मुंबई ने 17.3 ओवरों में 157 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 15 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. रोहित 86 रन बनाकर खेल रहे हैं.