MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया, बेकार गया रोहित का नाबाद शतक
IPL 2024, MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक लगाया. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा ने दमदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी. रोहित ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित के अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. ईशान किशन 23 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए पथिराना बड़ी मुसीबत बन गए. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला.
चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. शिवम दुबे ने नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
रोहित शर्मा ने चौके के साथ शतक पूरा किया. वे 61 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 29 रनों की जरूरत है.
मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 34 रनों की जरूरत है. उसने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए हैं. रोहित 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे शतक के करीब हैं. नबी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 12 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 57 गेंदों में 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. नबी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. चेन्नई की ओर से 19वां ओवर मुस्तफिजुर रहमान करेंगे.
ओह हो.... क्या बॉल थी. पथिराना ने खतरनाक बॉल से स्टम्स को उखाड़ दिया है. रोमारियो शेफर्ड महज 1 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई का छठा विकेट गिरा. मुकाबला अब चेन्नई की तरफ जा रहा है. मुंबई ने 17.3 ओवरों में 157 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 15 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. रोहित 86 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई को जीत के लिए 18 गेंदों में 53 रनों की जरूरत है. मुंबई ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 53 गेंदों में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. शेफर्ड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. टिम डेविड 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के लगाए. डेविड को मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई को जीत के लिए 21 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है. अब रोमारियो शेफर्ड बैटिंग करने पहुंचे हैं.
मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मुंबई ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. टिम डेविड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए बॉलिंग करते हुए तुषार ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 1 विकेट लिया है.
मुंबई इंडियंस को एक और झटका लगा है. हार्दिक पांड्या 6 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तुषार देशपांडे ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई ने 15.3 ओवरों में 134 रन बनाए हैं. रोहित 78 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई को जीत के लिए 30 गेंदों में 75 रनों की जरूरत है. उसने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 49 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पथिराना ने आते ही चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने तिलक वर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. तिलक ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए हैं. अब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने पहुंचे हैं. मुंबई ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बना लिए हैं. रोहित 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 77 रनों की जरूरत है.
मुंबई को जीत के लिए 42 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है. उसने 13 ओवरों में 124 रन बनाए हैं. रोहित 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक ने 26 रन बना लिए हैं. चेन्नई के गेंदबाज रोहित को अभी तक आउट नहीं कर पाए हैं. रोहित के साथ-साथ तिलक ने भी सीएसके की मुश्किल बढ़ा दी है.
मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 43 गेंदों में 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर छक्का जड़ दिया. तिलक वर्मा 12 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 54 गेंदों में 99 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. चेन्नई के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में हैं.
मुंबई इंडियंस की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 60 गेंदों में 117 रनों की जरूरत है. रोहित 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. तिलक वर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शर्मा 33 गेंदों पर 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस का स्कोर 9 ओवर के बाद 2 विकेट पर 81 रन है.
पथिराना ने मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका दिया. ईशान किशन के बाद सूर्यकुमार यादव को चलता किया. मुंबई इंडियंस का स्कोर 8 ओवर के बाद 2 विकेट पर 75 रन है. इस वक्त रोहित शर्मा और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा है. मथीसा पथिराना ने ईशान किशन को आउट किया. ईशान किशन 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर पैवलियन लौटे.
मुंबई इंडियंस ने 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब हैं. वे 28 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाया है. मुंबई को अब जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है.
मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों में 63 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 25 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. ईशान किशन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 144 रनों की जरूरत है.
मुंबई का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 53 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 19 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 11 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा के साथ-साथ ईशान किशन ने भी गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. ईशान 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया है. रोहित 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 4 ओवरों में 38 रन बनाए हैं.
रोहित शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने तुषार के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. रोहित 13 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 3 ओवरों में 25 रन बना लिए हैं.
चेन्नई ने मुस्तफिजुर रहमान को दूसरा ओवर सौंपा. उन्होंने इस ओवर में 8 रन दिए. रोहित ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगा दिया. वे 10 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान किशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए हैं. चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने पहला ओवर किया. उन्होंने 5 रन दिए. रोहित 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. ईशान अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया. सीएसके के लिए महेंद्र सिंह धोनी आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए. उन्होंने आते ही समां बांध दिया. धोनी ने 4 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. उन्होंने लगातार 3 छक्के जड़े. मुंबई की ओर से आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. उन्होंने इस ओवर में 26 रन लुटा दिए. चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया. दुबे ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और 2 चक्के लगाए. गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. रचिन रवींद्र ने 16 गेंदों में 21 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. डेरिल मिशेल 17 रन बनाकर आउट हुए.
मुंबई के लिए पांड्या और शेफर्ड सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. शेफर्ड ने 2 ओवरों में 33 रन दिए. पांड्या ने 3 ओवरों में 43 रन दिए. हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी लिए. श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी को एक-एक विकेट मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा. महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए पहुंच गए हैं. उनके मैदान पर आते ही शोर का मीटर बढ़ गया है. सीएसके का चौथा विकेट मिशेल के रूप में गिरा. वे 17 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल को हार्दिक पांड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए हैं. सीएसके की पारी का आखिरी ओवर बचा है. शिवम दुबे 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिशेल 12 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए बुमराह ने 4 ओवरों में 27 रन दिए हैं.
शिवम दुबे शानदार बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 36 गेंदों में 64 रन बनाए हैं. दुबे 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. डेरिल मिशेल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए हैं.
चेन्नई ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 161 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए हैं. वे 8 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. डेरिल मिशेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए बुमराह ने 3 ओवरों में 20 रन दिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. डेरिल मिशेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर किए हैं. इस दौरान 17 रन देकर 1 विकेट लिया है.
शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 28 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. दुबे की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दुबे के अर्धशतक के ठीक बाद चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ 40 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए.
चेन्नई ने 15वें ओवर से 17 रन बटोरे. टीम 2 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बना चुकी है. शिवम दुबे अर्धशतक के करीब हैं. वे 27 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 69 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गायकवाड़ के साथ-साथ शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. इसके ठीक बाद एक चौका भी लगाया. वे 24 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई है. चेन्नई ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए हैं. मुंबई की ओर से यह ओवर रोमारियो शेफर्ड ने किया. उन्होंने इस ओवर में 22 रन लुटाए.
चेन्नई सुपर किंग्ल के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक जड़ा. वे 34 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज 4 छक्के और 3 चौके लगा चुके हैं. शिवम दुबे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 32 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 16 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 12 ओवरों में 102 रन बना लिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शिवम दुबे 10 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई की ओर से 10वां ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. उन्होंने इस ओवर में 15 रन लुटा दिए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए. ऋतुराज 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर किए हैं और 10 रन दिए हैं. हालांकि वे विकेट नहीं ले पाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. रचिन रवींद्र 16 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया है. ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई ने 7.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 17 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. रचिन रवींद्र 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. रचिन रवींद्र 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो चुकी है.
सीएसके ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 24 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन रवींद्र 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 गेंदों में 1 चौका लगाया है. मुंबई के लिए बुमराह एक ओवर कर चुके हैं. उन्होंने 6 रन दिए हैं. नबी ने 2 ओवरों में 15 रन दिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 18 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. मुंबई के लिए बॉलिंग करते हुए कोएत्जी ने एक विकेट लिया है.
मुंबई ने चेन्नई को झटका दे दिया है. ओपनर अजिंक्य रहाणे 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 1.4 ओवरों में 8 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. नबी ने पहला ओवर काफी सधा हुआ किया.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ओपनिंग करने आए हैं. मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी को पहला ओवर सौंपा है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.
मुंबई और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
नमस्कार, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 29वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2024, MI vs CSK LIVE Score: आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा. चेन्नई ने इस सीजन में 5 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई ने 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की है. अब इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. यह मुकाबला रोचक हो सकता है. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टीमें इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
अगर इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है. मुंबई ने 36 में से 20 मैच जीते हैं. वहीं चेन्नई को 16 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. मुंबई ने इस सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक तीन मैच खेले हैं. इस दौरान दो मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है. इस मुकाबले में भी मुंबई को होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है.
श्रेयस गोपाल को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह -
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई की टीम रोहित शर्मा और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका देगी. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीमों को कई बार अच्छी शुरुआत दी है. श्रेयस गोपाल प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं. उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है. पीयूष चावला इस मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह मुंबई के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. टीम को रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड से भी अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी.
शिवम दुबे को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह -
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम सीएसके शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. मुस्तफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है. सीएसके को रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल से अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी. अजिंक्य रहाणे को भी मौका मिल सकता है.
मुंबई-चेन्नई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -