MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत, मुंबई की लगातार दूसरी हार

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: चेन्नई ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके लिए अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया.

ABP Live Last Updated: 08 Apr 2023 11:00 PM
MI vs CSK: चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया, जडेजा-रहाणे का शानदार प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियसं को 7 विकेट से हराया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. ऋतुराज 40 रन बनाकर नाबाद रहे. बॉलिंग में जडेजा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 3 विकेट झटके.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

CSK vs MI Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों में 5 रनों की जरूरत है. ऋतुराज 40 रन और रायडु 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs MI Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों में 18 रनों की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवरों में 140 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. राडडु 5 रन और ऋतुराज 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs MI Live Score: रोमांचक मोड़ पर मैच, चेन्नई को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. ऋतुराज 37 रन और रायडु 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs MI Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 24 रनों की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. ऋतुराज गायकवाड़ 37 रन और अंबाती रायडु 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs MI Live Score: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. शिबम दूबे 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. चेन्नई ने 14.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत है.

CSK vs MI Live Score: चेन्नई ने 13 ओवरों में बनाए 112 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए. शिवम 20 रन और ऋतुराज 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs MI Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. ऋतुराज 22 रन और शिवम दुबे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs MI Live Score: चेन्नई ने 10 ओवरों में बनाए 97 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 97 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 20 रन और शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, रहाणे अर्धशतकीय पारी के बाद आउट

चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए. टीम का दूसरा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा. वे 27 गेंदों में 7 चौकों और 3 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई को जीत के लिए 72 गेंदों में 76 रनों की जरूरत है. 

CSK vs MI Live Score: चेन्नई को जीत के लिए 84 गेंदों में 90 रनों की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है. रहाणे 53 रन और ऋतुराज 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs CSK Live Score: चेन्नई ने 5 ओवरों में बनाए 55 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 17 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि ऋतुराज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs CSK Live Score: चेन्नई की टीम 4 ओवरों के खत्म होने के बाद बनाए 44 रन 1 विकेट पर

चेन्नई की टीम ने मुंबई के खिलाफ 158 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए 4 ओवरों के खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे 36 जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे ने चौथे ओवर में 1 छक्का और 4 चौके लगाए.

MI vs CSK Live Score: चेन्नई की टीम 2 ओवर खत्म होने के बाद बनाए 12 रन

चेन्नई की टीम ने 2 ओवरों के खत्म होने के बाद 12 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 2 और अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई को अभी जीत के लिए 146 रनों की दरकार है.

MI vs CSK Live Score: चेन्नई की टीम को लगा पहला झटका, कानवे बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली टीम ने अपना पहला विकेट कानवे के रूप में शून्य के स्कोर पर पारी की चौथी गेंद पर ही गंवा दिया है.

MI vs CSK Live Score: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को जीत के लिए दिया 158 रनों का लक्ष्य

मुंबई ने चेन्नई को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 32 रन और रोहित शर्मा ने 21 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने 31 रन और ऋतिक शौकीन ने 18 रनों की अहम पारी खेली. चेन्नई के लिए जडेजा ने 3 विकेट लिए. तुषार और सेंटनर को 2-2 विकेट लिए. इनिंग्स ब्रेक.





MI vs CSK Live Score: मुंबई ने 19 ओवरों में बनाए 141 रन

मुंबई इंडियंस ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बनाए. ऋतिक शौकीन 6 रन और पीयूष चावला 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

MI vs CSK Live Score: मुंबई ने 18 ओवरों में बनाए 135 रन

मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए. पीयूष चावला 2 रन और ऋतिक शौकीन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई का 8वां विकेट गिरा, तुषार ने डेविड को किया आउट

मुंबई इंडियंस का 8वां विकेट गिरा. टिम डेविड 22 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तुषार देशपांडे ने शिकार बनाया. मुंबई ने 17 ओवरों के बाद 8 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई को लगा 7वां झटका

मुंबई इंडियंस का 7वां विकेट गिरा. ट्रिस्टन स्टब्स 5 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने 16 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए.

MI vs CSK Live Score: मुंबई ने 15 ओवरों में बनाए 109 रन

मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बना लिए हैं. 15 ओवर हो चुके हैं. टिम डेविड 12 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र जडेजा 3 विकेट और सेंटनर 2 विकेट ले चुके हैं. तुषार देशपांडे 1 विकेट ले चुके हैं. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई ने 14 ओवरों में बनाए 105 रन

मुंबई इंडियंस ने 14 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए. टिम डेविड 10 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई को जडेजा ने दिया छठा झटका, तिलक वर्मा आउट

मुंबई इंडियंस का छठा विकेट गिरा. तिलक वर्मा 18 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया. जडेजा का यह तीसरा विकेट रहा. मुंबई ने 13 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए.

CSK vs MI Live Score: मुंबई ने 12 ओवरों में बनाए 93 रन

मुंबई इंडियंस ने 12 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए. तिलक वर्मा 15 रन और टिम डेविड 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए सेंटनर और जडेजा 2-2 विकेट ले चुके हैं. जबकि तुषार ने 1 विकेट लिया है.

MI vs CSK Live Score: मुंबई को सेंटनर ने दिया पांचवां झटका, अरशद आउट

मुंबई इंडियंस का पांचवां विकेट गिरा. अरशद खान 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सेंटनर ने शिकार बनाया. मुंबई ने 9.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बना लिए हैं.

MI vs CSK Live Score: मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा. कैमरून ग्रीन 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया. ग्रीन को जडेजा ने शिकार बनाया. जडेजा ने अपनी ही गेंद पर ग्रीन का बेहद मुश्किल कैच पकड़ा.

CSK vs MI Live Score: मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, सूर्या ने धोनी को थमाया कैच

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव महज 1 रन बनाकर आउट हुए. वे सेंटनर की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे. इस तरह मुंबई ने 7.2 ओवरों में 67 रन बनाए. ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. लेकिन धोनी ने डीआरएस लिया और फैसला चेन्नई के पक्ष में रहा.

MI vs CSK Live Score: मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, ईशान 32 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा. ईशान किशन 21 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया. मुंबई ने 6.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बनाए.

MI vs CSK Live Score: मुंबई ने 6 ओवरों में बनाए 61 रन

मुंबई इंडियंस ने 6 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद ईशान किशन ने मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने 19 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. दूसरे छोर पर कैमरून ग्रीन हैं. उन्होंने 4 गेंदों में 7 रन बनाए हैं. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई इंडियंस ने 5 ओवरों में बनाए 47 रन

मुंबई इंडियंस ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए. ईशान किशन 14 गेंदों में 18 रन और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई को पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. रोहित को तुषार देशपांडे ने शिकार बनाया. मुंबई ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए.

MI vs CSK Live Score: मुंबई ने 2 ओवरों के बाद बनाए 16 रन

मुंबई इंडियंस ने 2 ओवरों के बाद 16 रन बनाए. रोहित शर्मा 13 रन और ईशान किशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने एक ओवर में 10 रन दिए. जबकी तुषार देशपांडे ने 1 ओवरों में 5 रन दिए.

MI vs CSK Live Score: मुंबई ने पहले ओवर में बनाए 10 रन

मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर से 10 रन बटोरे. रोहित शर्मा ने 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए हैं. जबकि ईशान किशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

MI vs CSK Live Score: मुंबई के लिए रोहित और ईशान कर रहे हैं ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने आए. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को पहले ओवर की जिम्मेदारी सौंपी है. 

MI vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे

MI vs CSK Live Update: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

MI vs CSK Live Toss Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.





MI vs CSK Live Update: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं. 

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में चैम्पियन रह चुकी हैं. मुंबई और चेन्नई के मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहा है. अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि चेन्नई ने एक मैच में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है. हालांकि आज के मुकाबले में दोनों ही एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं. 


मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ मैच के लिए पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरनडोर्फ और अरशद खान को मौका नहीं दिया है. वहीं बैटिंग के लिए कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. चेन्नई ने डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जडेजा बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी माहिर हैं. धोनी ने तुषार देशपांडे, मिचेल सेंटनर और दीपक चाहर को मौका दिया है.


चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में हार से शुरुआत हुई थी. लेकिन टीम ने अगले ही मैच में शानदार वापसी की थी. चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया था. सीएसके ने अगले ही मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रनों से हरा दिया था. अब वह तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने होगी. चेन्नई के पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी हैं. 


प्लेइंग इलेवन -


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ


चेन्नई सुपर किंग्स : डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.