IPL 2022: मुंबई के खिलाफ उथप्पा ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ये कारनामा करने वाले 7वें खिलाड़ी
आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने इतिहास रच दिया है. ये उनके आईपीएल करियर का 200वां मैच था.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में रॉबिन उथप्पा ने इतिहास रच दिया है. ये उनके आईपीएल करियर का 200वां मैच था. इसके बाद साथ ही वो आईपीएल में 200 मैच खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी कर चुके हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच
एमएस धोनी 227
दिनेश कार्तिक / रोहित शर्मा 220
विराट कोहली 214
रवींद्र जडेजा 207
सुरेश रैना 205
रॉबिन उथप्पा 200*
फेल हुए उथप्पा
मुंबई के खिलाफ अपने 200वें मैच को उथप्पा यादगार नहीं बना पाए और 25 गेंदों में 30 रन बना कर आउट हो गए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दो चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, अगर उने आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 200 खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 193 पारियों में 28.12 की औसत से 4949 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 27 अर्धशतक भी बनाए हैं. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 130.86 का रहा है.
चेन्नई को मिली एक रोमांचक जीत
वहीं, अगर मैच की बात करें तो चेन्नई ने मुंबई को तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. 155 रन के स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई ने आखिरी गेंद पर इस मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच के हीरो महेंद्र सिंह धोनी रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 17 रन बना दिए. चेन्नई को आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी और धोनी ने चौका मार कर टीम को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: जानिए कौन हैं मुंबई की तरफ से डेब्यू करने वाले ऋतिक शौकीन और रिले मेरेडिथ
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह धाकड़ गेंदबाज