Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम के लिए रोवमैन पॉवेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 34 गेंदों में 43 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत ने भी अच्छी पारी खेली. इस मुकाबले में दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन पॉवेल और पंत ने पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने खतराक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट झटके. 


दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. इस दौरान वॉर्नर महज 5 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि इसके ठीक बाद मिशेल मार्श भी अपना विकेट गंवा बैठे. वे बुमराह की गेंद पर जीरो के स्कोर पर आउट हुए. इसी तरह सरफराज खान भी सस्ते में चलते बने. वे 10 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. कप्तान ऋषभ पंत ने अहम पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों और एक छ्क्के की मदद से 39 रन बनाए. 


रोवमैन पॉवेल ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पॉवेल ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और एक चौके की मदद से 43 रन बनाए. उन्हें बुमराह ने अपना शिकार बनाया. शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर आउट हुए. अंत में अक्षर पटेल ने 2 छ्क्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. इस तरह दिल्ली ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.  


मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों 25 रन देकर में 3 विकेट झटके. मयंक मार्कडें ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. डेनियल सैम्स ने 4 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया. ऋतिक शौकीन ने 4 ओवरों में 34 रन दिए. उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. 


यह भी पढ़ें : IPL 2022: वीरेन्द्र सहवाग ने बताई SRH की सबसे बड़ी गलती, बोले- वॉर्नर को रिलीज नहीं करना था


Watch: रिद्धिमान साहा को खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं सचिन, वीडियो में बताई ये खासियत