MI vs DC IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला, जानें- दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में रहाणे और कैरी की एंट्री हुई है. वहीं, मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला अबु धाबी में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दिल्ली का इरादा बड़ा स्कोर बनाने का होगा, ताकि मुंबई पर दबाव बनाया जा सके. वैसे दिल्ली के पास बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त है, जो बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है. दूसरी तरफ मुंबई की गेंदबाजी भी काफी अच्छी है. ऐसे में इस मुकाबले में टक्कर काफी कड़ी होगी. खास बात यह है कि मुंबई के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं दिल्ली की टीम में आंजिक्य रहाणे और एलेक्स कैरी की एंट्री हुई है.
बुमराह और बोल्ट की जोड़ी की भी होगी परीक्षा दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी के सामने जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की भी कड़ी परीक्षा होगी. दोनों ही बॉलर अभी अच्छी लय में चल रही है. हालांकि अब यह मैच के दौरान ही पता चलेगा कि गेंदबाजों का दबदबा रहेगा या फिर बल्लेबाजों का दबदबा रहेगा.
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, ए नॉर्टजे
Match 27. Delhi Capitals XI: P Shaw, S Dhawan, S Iyer, A Rahane, A Carey, M Stoinis, A Patel, H Patel, R Ashwin, K Rabada, A Nortje https://t.co/6Au5Zbb37m #MIvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Match 27. Mumbai Indians XI: Q de Kock, R Sharma, S Yadav, I Kishan, K Pandya, H Pandya, K Pollard, J Pattinson, R Chahar, T Boult, J Bumrah https://t.co/6Au5Zbb37m #MIvDC #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020