MI vs DC IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में बनाए 162 रन, शिखर धवन ने खेली 69 रनों की पारी
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं. मुंबई को जीत के लिए 163 रनों का टारगेट मिला है. धवन ने दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 69 रन बनाए.
MI vs DC: मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 163 रन बनाने होंगे. दिल्ली की तरफ से ओपनर शिखर धवन ने 52 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया. दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 33 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल हुए आजिंक्य रहाणे महज 15 रन ही बना सके.
ऐसे चली दिल्ली की पारी दिल्ली की पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने की. हालांकि ट्रेंट बोल्ट ने शॉ को 4 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आजिंक्य रहाणे आए, लेकिन उन्हें 15 रनों के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दिल्ली के 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और धवन ने पारी को संभाला. धवन ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 42 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन 13 रनों के निजी स्कोर पर वे रन आउट हो गए. एलेक्स कैरी और धवन ने मिलकर स्कोर को 162 रनों तक पहुंचाया.
Innings Break!
69* from Dhawan and a well made 42 by Shreyas Iyer propel #DelhiCapitals to a total of 162/4 on the board.#MumbaiIndians need 163 runs to win. Who are you rooting for? Scorecard - https://t.co/0fS0687cpP #Dream11IPL pic.twitter.com/IIEE3GPVCL — IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
बुमराह और बोल्ट ने दिखाया दम मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. बुमराह ने 4 ओवर में 26 रन दिए, वहीं बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रुणाल पांड्या ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए. जैम्स पैटिंसन ने 3 ओवर में 37 रन दिए. राहुल चाहर ने 4 ओवर में 27 रन देकर किफायती गेंदबाजी की. एक ओवर कीरोन पोलार्ड ने भी फेंका, जिसमें उन्होंने 10 रन दिए.