MI vs DC IPL 2020: दिल्ली को 57 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 201 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
MI vs DC IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का पहला क्वालिफायर मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. पिछले मैचों के नतीजों को देखें तो मुंबई का पलड़ा इस मैच में भारी दिखाई दे रहा है, लेकिन दिल्ली में भी स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. मुंबई का इस सीजन में शानदार सफर रहा है और वह प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी थी. मुंबई की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बेहद मजबूत हैं, जो किसी भी टीम के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं. वहीं दिल्ली की टीम बल्लेबाजी में शिखर धवन पर ज्यादा निर्भर रही है. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे की जोड़ी अब तक हिट साबित हुई है.
अब तक इस सीजन में मुंबई और दिल्ली के बीच दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें मुंबई ने जीत हासिल की थी. वहीं दुबई के मैदान की बात करें, तो इस पर दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब तक दिल्ली की टीम ने इस मैदान पर 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से टीम को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है, वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर इस मैदान पर मुंबई के प्रदर्शन की बात करें, तो मुंबई की टीम यहां 9 मैच खेल चुकी है, जिनमें उसे 5 मैचों में जीत और 4 मैचों में हार मिली है. कुल मिलाकर इस मैदान पर मुंबई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इस मैच में यहां कैसा प्रदर्शन करेंगी.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज
दुबई की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद मिलती है. आईपीएल के इस सीजन में यहां हाई-स्कोरिंग और लो-स्कोरिंग दोनों तरह के मैच देखने को मिले हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा है. टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुक कर आ रही है.
मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मैच के दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं ह्यूमिडिटी 64% रहेगी. इस मैदान पर ओस की बड़ी भूमिका रहने वाली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.