MI vs DC IPL 2020: मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले पहले क्वालिफायर मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड्स
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला यह मैच कई मायनों में खास है. इसमें कई खिलाड़ियों के पास अनोखे रिकॉर्ड्स बनाने का भी मौका है.
MI vs DC IPL 2020: आईपीएल में गुरुवार को पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के परिणाम से फैसला होगा कि आईपीएल के इस सीजन में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम कौन सी होगी. अब तक इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं और दोनों ही मैचों में मुंबई ने बाजी मारी थी. मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट में अब तक का सफर भी शानदार रहा है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इस मैच में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. आइए उन पर एक नजर डाल लेते हैं.
सूर्यकुमार यादव का यह 100वां आईपीएल मैच होगा
मुंबई के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का यह 100वां आईपीएल मैच होगा. अब तक सूर्यकुमार यादव ने 99 मैचों में 30 के औसत से 1958 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 79 रन है. अब तक उन्होंने आईपीएल में 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 215 चौके और 55 छक्के लगाए हैं. अब तक इस सीजन में सूर्यकुमार 14 मैचों में 410 रन बना चुके हैं.
रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड के बेहद करीब
कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से खेलते हुए 4000 रन पूरे करने से महज 8 रन पीछे हैं. अब तक रोहित शर्मा आईपीएल में कुल 198 मैच खेल चुके हैं और यह उनका 199वां मैच होगा. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 31 के औसत से कुल 5162 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. वे अब तक 209 छक्के और 453 चौके लगा चुके हैं. रोहित शर्मा इस सीजन में 10 मैचों में 264 रन बना चुके हैं.
रहाणे आईपीएल में 4000 रन पूरे करने से इतना पीछे
दिल्ली के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अगर आज के मैच में खेलते हैं, तो उनके पास आईपीएल में 4000 रन पूरे करने से महज 69 रन पीछे हैं. अब तक उन्होंने 146 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 3931 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 2 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं. साथ ही 416 चौके और 76 छक्के भी लगाए हैं. इस सीजन में उन्होंने 6 मैचों में 111 रन बनाए हैं.