MI vs DC IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से दी मात, दिल्ली की इस सीजन में दूसरी हार
दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में दूसरी हार है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.
MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे. जबाव में मुंबई ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हालिस कर लिया. मुंबई की तरफ से क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रनों का योगदान दिया. ईशान किशन ने 28 रन बनाए.
नहीं चल सका रोहित का बल्ला
163 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर रबाडा को कैच दे बैठे. इसके बाद डीकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक जमा दिया. उनका साथ देने आए सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक लगाकर मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया.
Here it is! @mipaltan win by 5 wickets and register their 5th win in #Dream11IPL 2020.
Scorecard - https://t.co/0fS0687cpP #MIvDC pic.twitter.com/pbOYlnILOP — IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2020
बिना खाता खोले आउट हो गए हार्दिक पांड्या
इस मैच में हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट हो गए. मार्क्स स्टोइनिस की बॉल पर एलेक्स कैरी ने हार्दिक का कैच लपका. हार्दिक अब तक 7 मैचों में 125 रन ही बना सके हैं.
महंगे साबित हुए आर अश्विन
दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन आज खराब रहा. टीम के मुख्य स्पिनर आर अश्विन काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया. एनरिच नॉर्टजे ने 4 ओवर में 28 रन दिए. वहीं कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस तरह अब भी पर्पल कैप रबाड़ा के पास है. रबाडा ने 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया. हर्षल पटेल को कोई विकेट नहीं मिला.
दिल्ली की तरफ से धवन और अय्यर के अलावा कोई नहीं चला
इससे पहले दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 42 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम में आए आजिंक्य रहाणे 15 रन ही बना सके.