MI Vs DC IPL Final: जानिए पिच का हाल, मौसम का मिजाज रहेगा ऐसा
MI Vs DC IPL Final: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन दुबई की पिच पर उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक है.
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में पिच के साथ मौसम भी अहम भूमिका निभा सकता है. हालांकि बारिश की वजह से आज का मैच बाधित होने की आशंका बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन ओस एक बड़ा फैक्टर बनकर सामने आ सकती है.
कैसा रहेगा तापमान
दुबई में आज अच्छी धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आद्रता का लेवल 58 फीसदी रह सकता है, जबकि 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के लिए इस मैदान पर थोड़ी मुश्किलें देखने को मिल सकती हैं, क्योंकि उसने दुबई में खेले गए अपने पिछले चारों मैच गंवाए हैं. खास बात है कि मुंबई इंडियंस की टीम दो बार इस मैदान पर दिल्ली को हराने में कामयाब रही है. लेकिन देखना होगा कि आज के मैच में दिल्ली की टीम हालात का सामना कैसे करती है.
दिल्ली के बल्लेबाज दुबई की पिच पर सबसे ज्यादा संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम मुंबई के 200 रन के जवाब में सिर्फ 143 रन ही बना पाई थी. जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन खर्च कर दिल्ली के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.
वहीं इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रबाडा मुंबई के खिलाफ इस मैदान पर एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए. दिल्ली की टीम ने इस मैच में पहले और बाद में दोनों तरीकों से बल्लेबाजी का दांव आजमाया है, पर टीम को किसी भी बात से मदद नहीं मिली.
IPL 2020 Final: आंकड़ों में भारी है मुंबई इंडियंस का पलड़ा, लेकिन दिल्ली को इस बात से मिलेगी राहत
IPL 2020 Final: रिकी पोंटिंग ने मुंबई को दी चेतावनी, बोले- दिल्ली कैपिटल्स की टीम करेगी यह कमाल