MI vs DC: बुमराह के चक्कर में अक्सर फंस जाते हैं पंत, दिल्ली के लिए घातक साबित हुआ है यह तेज गेंदबाज
IPL 2022 MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
Jasprit Bumrah Rishabh Pant Mumbai Indians vs Delhi Capitals IPL 2022: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 69वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद यह तय हो जाएगा कि प्लेऑफ की चौथी टीम कौनसी होगी. इस सीजन के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स पहुंच चुकी है. अब दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
बुमराह अब तक दिल्ली कैपिटल्स पर भारी पड़े हैं. वे ऋषभ के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हुए हैं. अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो वह दिल्ली के कमजोर पक्ष को दिखाते हैं. बुमराह अक्सर पंत को फंसाने में सफल हुए हैं. ऋषभ पंत ने बुमराह की पिछली 42 गेंदों पर महज 47 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ वे 6 बार आउट भी हुए हैं. लिहाजा इस मुकाबले में भी पंत को बुमराह से संभल को रहने की जरूरत होगी. अगर बुमराह एक बार फिर से पंत को आउट करने में कामयाब रहे तो यह दिल्ली के लिए बुरा साबित होगा.
फास्ट बॉलर बुमराह दिल्ली के लिए भी खतरनाक साबित हुए हैं. उन्होंने पिछले 18 मैचों में दिल्ली के खिलाफ 20 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह के साथ-साथ जयदेव उनादकट भी दिल्ली के लिए ठीक नहीं रहे हैं. उनादकट ने 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. लिहाजा इस मैच में भी बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे
IPL 2022: आईपीएल इतिहास के बेस्ट स्पिनर साबित हुए युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे